News

Operation Sindoor Terrorists Yusuf Azhar Abdul Malik Rauf Mudasir Ahmed IC 814 hijack and Pulwama blast killed air strike in Pakistan


Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले व देश में हुए अन्य हमलों का भी बदला लिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने ये कार्रवाई की. डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार (11 मई, 2025) को प्रेस बीफ्रिंग के दौरान ऑपरेशन को लेकर कई जानकारियां दी.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे बड़े आतंकवादी शामिल थे. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ये आतंकी IC-814 प्लेन के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में भी शामिल थे. साथ ही बताया कि मुरीदके जो लश्कर-ए-तैयबा का केंद्र है, जिसने अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे आतंकियों को पैदा किया, उसे भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है. 

यूसुफ अजहर IC-814 प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड था

उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हमने पूरी तरह से सरप्राइज अटैक किया. यूसुफ अजहर IC-814 प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड था, जो जैश ए मोहम्मद से जुड़ा था. वहीं,अब्दुल मलिक रऊफ IC-814 हाईजैकिंग के साथ-साथ पुलवामा हमले की साजिश में भी शामिल था. उन्होंने बताया कि एयर स्ट्राइक का मकसद था आतंकी हमलों के साजिशकर्ताओं को सजा देना और उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करना, जिसको हमने सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

1999 में भारत को मसूद अजहर को रिहा करना पड़ा था

मोहम्मद यूसूफ अजहर को उस्ताद जी और घोसी साहब के नाम से भी जाना जाता था. अजहर जैश ए मोहम्मद का प्रमुख कमांडर था और वो मौलाना मसदू अजहर का साला था. वो जैश ए मोहम्मद के लिए हथियारों की ट्रेनिंग का जिम्मा संभालता था. यूसुफ आईसी-814 प्लेन कंधार हाईजैक मामले में भी शामिल था, जिसके चलते 1999 में भारत को मसूद अजहर को रिहा करना पड़ा था.  

ये भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंदूर का वो ‘ब्रह्मास्त्र’, जिसने बहावलपुर में जैश के आतंकी अड्डे को राख के ढेर में बदला! PAK को दे डाला क्लियर मैसेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *