India Pakistan News congress leader Husain Dalwai raised question On Operation Sindoor Maharashtra News ann
India Pakistan News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत लिया. भारत ने आतंकी ठिकानों को नेस्तोनाबूद किया. अनुमान के मुताबिक 100 से अधिक आतंकी मारे गए. पाकिस्तान के ड्रोन हमले के जवाब में 11 पाकिस्तानी एयरबेस को तबाह किया. इस घटना के बाद कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने मृतकों के नाम और मृतकों की संख्या पर सवाल उठाए है .
हुसैन दलवाई ने कहा, “चार आतंकवादी कहां गए जिन लोगों ने हमारे लोगों को चुनकर मारा? ऑपरेशन सिंदूर तब तक पूरा नहीं होगा जब तक वो चार आतंकवादियों को मारा नहीं जाता.” पाकिस्तान के दावे कि हमारे मस्जिद और मदरसे तबाह किए, इसपर हुसैन दलवाई ने कहा बिल्कुल नहीं, वो मस्जिद और मदरसा नहीं था, हमारी सेना ने आतंकवादियो के अड्डे पर हमला किया. पाकिस्तान इस प्रकार का बयान सिर्फ मुसलमानों को उकसाने के लिए करता है.
‘मारे गए आतंकवादियों के नाम बताए जाएं’
कांग्रेस हुसैन दलवाई ने आर्मी द्वारा दिए गए आंकड़े को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “100 आतंकवादियों को मारा किन किन लोगों को मारा 100 का आंकड़ा बताया क्या इसमें किसी का नाम है. जब तक क्लियर नहीं होता तब तक इस प्रकार का दावा करना ठीक नहीं.” हुसैन दलवाई ने कहा मैं सबूत नहीं मांग रहा हूं, लेकिन दावा जो किया जा रहा है, उसपर मेरा सवाल है.
डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप पर उठाए सवाल
इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप पर भी हुसैन दलवाई ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “जो हमारा मकसद था वो पूरा नहीं हुआ, ट्रंप की बातों पर नहीं जाना चाहिए. हमारा देश कैसे चलाना है वो हम तय करेंगे. सेना की कार्रवाई पर राजनीति नहीं करना चाहिए, आर्मी ने जो काम किया उसका स्वागत है, आर्मी के ऊपर बोलना ठीक नहीं. हुसैन दलवाई ने कहा सरकार को विशेष सत्र बुलाना चाहिए, कुछ हमारे सवाल रहेंगे उसपर चर्चा होगी.