Fashion

Colonel Sofiya Qureshi Unseen Photos with her twin sister shyna sunsara


देश में हर किसी की जुबान पर कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को इसकी सफलता से अवगत कराने वालीं कर्नल सोफिया को हर कोई सलाम कर रहा है. उनके बारे में लोग सर्च कर रहे हैं और हर कोई जानना चाह रहा है.

देश में हर किसी की जुबान पर कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को इसकी सफलता से अवगत कराने वालीं कर्नल सोफिया को हर कोई सलाम कर रहा है. उनके बारे में लोग सर्च कर रहे हैं और हर कोई जानना चाह रहा है.

कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ साथ उनकी जुड़वां बहन शायना सुनसारा भी चर्चा का विषय बन गईं. अब दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में जुडवां बहनों के बीच गजब का बॉन्ड दिख रहा है.

कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ साथ उनकी जुड़वां बहन शायना सुनसारा भी चर्चा का विषय बन गईं. अब दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में जुडवां बहनों के बीच गजब का बॉन्ड दिख रहा है.

ये तस्वीरें मेराज अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. अपने पोस्ट में मेराज अली ने लिखा,

ये तस्वीरें मेराज अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. अपने पोस्ट में मेराज अली ने लिखा, “कर्नल सोफिया कुरैशी भारत की एक देशभक्त बेटी, भारतीय सशस्त्र बलों में साहस और प्रेरणा का प्रतीक, एक सच्चा रत्न. मेरी प्यारी बहन शायना सुनसारा, उनकी जुड़वां बहन सोफिया कुरैशी और उनके परिवार को बहुत-बहुत सलाम.”

शायना सुनसारा मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. फैशन के क्षेत्र में उनके काम को देखते हुए दादा साहब फालके पुरस्कार भी मिल चुका है.

शायना सुनसारा मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. फैशन के क्षेत्र में उनके काम को देखते हुए दादा साहब फालके पुरस्कार भी मिल चुका है.

इतना ही नहीं शायना सुनसारा को राइफल शूटिंग में राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है. वो मिस गुजरात, मिस इंडिया अर्थ और मिस यूनाइटेड नेशंस रह चुकी हैं.

इतना ही नहीं शायना सुनसारा को राइफल शूटिंग में राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है. वो मिस गुजरात, मिस इंडिया अर्थ और मिस यूनाइटेड नेशंस रह चुकी हैं.

पर्यावरण को लेकर भी शायना सुनसारा का उल्लेखनीय योगदान है. वडोदरा की 'वंडर वुमन' के तौर पर मशहूर शायना ने एक लाख पेड़ लगाए.

पर्यावरण को लेकर भी शायना सुनसारा का उल्लेखनीय योगदान है. वडोदरा की ‘वंडर वुमन’ के तौर पर मशहूर शायना ने एक लाख पेड़ लगाए.

हाल में रेडियो सिटी के साथ बातचीत में शायना ने कहा कि वो फैशन को लेकर बहुत ज्यादा जुनूनी रही हैं.

हाल में रेडियो सिटी के साथ बातचीत में शायना ने कहा कि वो फैशन को लेकर बहुत ज्यादा जुनूनी रही हैं.

Published at : 12 May 2025 04:43 PM (IST)

गुजरात फोटो गैलरी

गुजरात वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *