Devender Yadav targets BJP government adjournment of Delhi Assembly session ann
Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि 13-14 मई को प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा सत्र को बिना किसी ठोस कारण के स्थगित करना सरकार की जिम्मेदारियों से भागने का प्रमाण है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जनता से किए गए वादों को निभाने में विफल रही है और अब अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए विधानसभा सत्र टाल रही है.
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि राजधानी दिल्ली इस समय भीषण गर्मी से जूझ रही है, और लोग पानी और बिजली की भारी किल्लत का सामना कर रहे हैं. ऐसे में विधानसभा सत्र में इन अहम मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए थी. साथ ही, मानसून से पहले नालों की सफाई, सड़कों की मरम्मत और दिल्ली के विकास से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श आवश्यक था. लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिना कोई स्पष्ट कारण बताए दिल्ली मंत्रिमंडल की सहमति से यह सत्र स्थगित कर दिया.
‘अभी तक नहीं हुआ है कोई ठोस काम’
देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार को सत्ता में आए लगभग 100 दिन हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अब तक जनता से किए गए वादों पर अमल करने में कोई उत्साह नहीं दिखा रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सड़कों की मरम्मत, प्रदूषण नियंत्रण, हर घर जल, नालों की सफाई और झुग्गीवासियों को मकान देने जैसे कई वादे किए थे, जिन पर अभी तक कोई ठोस काम नहीं हुआ है.
आम आदमी पार्टी के शासनकाल को दिलाया याद
कांग्रेस अध्यक्ष ने जल संकट और बिजली कटौती पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड इस संकट को हल करने में असफल रहा है और सरकार टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति का अस्थायी समाधान खोज रही है, जिसमें भारी भ्रष्टाचार की संभावना है. उन्होंने याद दिलाया कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में बीजेपी ने टैंकर माफिया का मुद्दा खूब उठाया था, लेकिन अब वही स्थिति बीजेपी सरकार में बनती दिख रही है.
‘कई बड़े नालों की सफाई है अधूरी’
देवेंद्र यादव ने कहा कि नालों की सफाई और प्रदूषण नियंत्रण केवल कागजों में हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नजफगढ़ नाला, बारापुला, शाहदरा, तुगलकाबाद, और दिल्ली गेट सहित कई बड़े नालों की सफाई अधूरी है और जहां सफाई हुई भी है, वहां गाद को उठाया नहीं गया. एक बार बारिश आने पर यह फिर से नालों में बह जाएगी. प्रदूषण की स्थिति पर उन्होंने कहा कि मई माह में जब प्रदूषण सामान्यतः कम होता है, इस बार वह पिछले तीन वर्षों की तुलना में अधिक है, जबकि सरकार ‘स्वच्छ दिल्ली’ के दावे कर रही है.
‘ जनता की परेशानियों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है बीजेपी’
आखिर में , यादव ने कहा कि तीन महीने में बीजेपी सरकार केवल जिम्मेदारियों से भागती नजर आई है और अब विधानसभा सत्र को स्थगित कर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी सुविधाएं और दिल्ली की जनता की परेशानियों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.
ये भी पढ़ें: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के पोते का PM मोदी को वीडियो मैसेज, ‘मैं बहुत डरा हुआ…’