Fashion

Delhi NSUI Shakti March honor of Indira Gandhi Armed Forces students youth participated ann


Delhi News: दिल्ली में आज नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने ‘शक्ति मार्च’ का आयोजन किया. इस मार्च का उद्देश्य भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निर्णायक नेतृत्व को सम्मान देना और देश की रक्षा में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों के साहस को नमन करना था.

यह मार्च NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों और युवाओं ने भाग लिया. मार्च के जरिए युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और देशभक्ति की भावना को मजबूत किया.

‘कभी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया’
मार्च को संबोधित करते हुए वरुण चौधरी ने कहा, “भारत को आज भी इंदिरा गांधी जैसे मजबूत और स्पष्ट सोच वाले नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने 1971 में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और कभी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया. आज जब पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, तो हमें भी उतनी ही मजबूती से जवाब देना चाहिए.”

‘आत्मसम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता’
उन्होंने कहा कि भारत 1.4 अरब नागरिकों का संप्रभु राष्ट्र है, और हमारे फैसले केवल देशहीत में होने चाहिए, न कि किसी विदेशी दबाव या मध्यस्थता के तहत. राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमाओं और आत्मसम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

NSUI के ‘शक्ति मार्च’ के जरिए भारतीय सेना के बलिदान और साहस को सम्मान दिया गया. साथ ही, संगठन ने इंदिरा गांधी की दृढ़ नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय एकता की भावना को जीवित रखने का संकल्प दोहराया. NSUI ने यह संदेश दिया कि युवाओं का संगठन देश की रक्षा करने वालों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और राष्ट्र की अखंडता, स्वाभिमान और सुरक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करता रहेगा.

‘ट्रंप तय नहीं करेगा कि भारत के युवा और भारत की जनता क्या चाहती है’
हाथों में इंदिरा गांधी की प्रतिमा लेकर शक्ति मार्च निकालने पर NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी ने ABP News से बात करते हुए कहा कि भारत के लोग शक्तिशाली हैं, हम सभी शहीदों को नमन करते हुए कहते हैं कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी को इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने पाकिस्तान के दो हिस्से कर दिए थे. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए डोनाल्ड ट्रंप तय नहीं करेंगे कि भारत के युवा और भारत की जनता क्या चाहती है.

आगे उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दो, डरो मत इंदिरा गांधी जी से प्रेरणा लो. एक बार पीएम आव्हान करें पूरा हिंदुस्तान का युवा फौज में जाने को तैयार है. इंदिरा जी शक्ति की तरह.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के संबोधन पर संदीप दीक्षित का सवाल, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने कैसे ट्वीट कर दिया, हमसे पहले…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *