Amidst Indo Pak tension two people who threatened to bomb Jodhpur arrested police came into action ann
Jodhpur News: भारत पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच में सिरफिरे लोग शहर को बम से उड़ाने की धमकी देने लगे है. मानसिक रोगी एक महिला ने मेल के जरिए से शहर को बम से उड़ाने वाली धमकी भेजी तो एक अन्य युवक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. पुलिस ने दोनों में त्वरित कार्रवाई की और दोनों को पकड़ा. महिला को मानसिक रोगी अथवा डिप्रेशन का शिकार बताया गया है. जबकि युवक से पड़ताल जारी है.
पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत भारद्वाज के सुपरविजन में जोधपुर शहर में भ्रामक सूचना देने वालों पर नकेल कसने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके तहत महिला और एक युवक को पकड़ा गया है.
जोधपुर शहर को बम से उड़ाने का मेल प्राप्त होने पर जोधपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डिप्रेशन की शिकार एक महिला के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की गई।
जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की झूठी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष पर जरिये टेलिफोन देने वाले व्यक्ति को दस्तयाब कर…….. pic.twitter.com/Do53vkhB0S
— DCP West Jodhpur (@dcpwestjodhpur) May 12, 2025
धमकी भरे मेल से हड़कंप
पुलिस उपायुक्त राजर्षि राज ने बताया कि 10 मई को पुलिस आयुक्त जोधपुर की ई-मेल आईडी पर शहर के विभिन्न स्थानों पर बम ब्लास्ट का एक ईमेल प्राप्त हुआ. जिस पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मेल करने वाली महिला को चिन्हित करते हुए पूछताछ की गई. तब पता लगा कि महिला डिप्रेशन में थी और परिवार से परेशान होकर यह मेल कर दिया. महिला के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की गई है.
जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी
11 मई रात नौ बजे पर एक व्यक्ति द्वारा जरिये टेलिफोन पुलिस नियंत्रण कक्ष पर जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिस पर जोधपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे, जीआरपी व पाली पुलिस के सहयोग से देर रात्रि यूपी निवासी श्याम यादव पुत्र रामपत यादव को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है.
पुलिस की आमजन से अपील
पुलिस कमिश्नरेट ने आमजन से अपील की. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए दूरसंचार या सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट या सूचना नहीं दे अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जा सकती है. फेक न्यूज से बचे एवं स्वयं को भी बचावें.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: जैसलमेर में बुजुर्ग को बुलाकर लड़की ने की अश्लील हरकत, बाद में वेबसाइट पर अपलोड किया वीडियो