UP Weather Today: यूपी में गर्मी का तांडव शुरू, 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Weather Update:</strong> उत्तर प्रदेश में अब भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क हो गया है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से पसीना निकल रहा है. दिन के समय में इतनी तेज धूप निकल रही है घर से निकलना मुश्किल हो गया है. गर्मी से बचने के लिए लोग तमाम उपाय अपना रहा है. बांदा में तो पारा 43 डिग्री के पार चला गया है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों गर्मी और बढ़ने का यलो अलर्ट जारी किया है वहीं तेज उष्ण हवाएं परेशान करेंगीं. </p>
<p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के दोनों संभागों में आज मंगलवार को मौसम शुष्क ही रहेगा. इस दौरान पश्चिमी संभाग में 20-30 किमी की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है जबकि पूर्वी यूपी में भी उष्ण हवाएं लोगों का पसीना निकालेगी. इस दौरान कहीं-कहीं रात के समय में भी गर्म लू चलेगी. 16 मई तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यहां गर्मी का यलो अलर्ट जारी किया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आने वाले दिनों में और बढ़ेगा पारा</strong><br />17 और 18 मई से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इस दौरान पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो सकती हैं. हालांकि इससे गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. अगले पाँच दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. हालांकि रात के तापमान में कोई बदलाव आने का अनुमान नहीं हैं. यानी अब सूरज अपना प्रचंड रूप दिखाने कि लिए तैयार हो गया है. </p>
<p style="text-align: justify;">पिछले 24 घंटों में बांदा सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री तक दर्ज किया गया. जबकि वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और गाज़ीपुर में भी अत्यधिक गर्मी महसूस की गई. मौसम विभाग के मुताबकि आज बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, गाज़ीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीर नगर और महाराजगंज में आज उष्ण रात रहने की चेतावनी दी गई है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/pm-narendra-modi-s-address-to-nation-maulana-khalid-rashid-farangi-mahali-reaction-2942597">पीएम मोदी के संबोधन पर मौलाना फिरंगी ने कहा- पूरे देश और दुनिया को…</a></strong><br /><br /></p>
Source link