up news Controversial post from fake Facebook page in the name of akhilesh yadav daughter Aditi | अखिलेश यादव की बेटी अदिति के नाम पर बने फर्जी फेसबुक पेज से विवादित पोस्ट, सपा चीफ बोले
UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी है कि उनकी बेटी अदिति यादव के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया है. अखिलेश ने कहा है कि इससे हमारा कुछ भी लेना देना नहीं है. अखिलेश ने यह भी कहा कि इसे मेरी ओर से एफआईआर से कम न समझा जाए.
अखिलेश यादव ने लिखा कि 24 घंटे पूरे हुए. इसे हमारी FIR से कम न समझा जाए. इसी बीच हमारी नज़र में ऐसी कई पोस्ट आई हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं. हमारे अपने, हमारे परिवार और पार्टी के नेताओं और हमने जुड़े हुए लोगों के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करके कुछ असामाजिक तत्व बेहद निंदनीय सोशल मीडिया पोस्ट और सामग्री प्रकाशित कर रहे हैं.
‘हमारा कुछ लेना देना नहीं…’
सपा चीफ ने लिखा कि ऐसे विचारों, तस्वीरों से हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है. ये सब एक साज़िश के तहत किया जा रहा है, जिसके पीछे या तो कुछ शातिर लोगों का राजनीतिक या आर्थिक मंसूबा है या फिर उन लोगों की अनभिज्ञता जो नहीं जानते हैं कि उनका इस्तेमाल कोई अपना मतलब निकालने के लिए कर रहा है.
उन्होंने लिखा कि अगर भाजपा सरकार की साइबर सिक्योरिटी सेल चाहे तो ऐसे लोगों को 24 घंटे क्या, 24 मिनट में पकड़ सकती है, उसे तो बस ऊपर के आदेश का इंतज़ार है.
‘बागी हो सकता हूं गद्दार नहीं..’, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से भड़के सत्यपाल मलिक, दिया ये जवाब