CM yogi Adityanath bhu national center aging ccu health update ann
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार शाम वाराणसी दौरे के दौरान बीएचयू (BHU) में बन रही दो अहम स्वास्थ्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने आईएमएस बीएचयू परिसर में बन रहे ‘नेशनल सेंटर फॉर एजिंग’ और ट्रॉमा सेंटर में निर्माणाधीन ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (CCU) का जायजा लिया. सीएम योगी ने अफसरों और निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए ताकि जनता को समय पर इसका लाभ मिल सके.
बुजुर्गों के लिए देश का तीसरा एजिंग सेंटर होगा बनारस में
बीएचयू परिसर में बन रहा नेशनल सेंटर फॉर एजिंग, 147.39 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. यह सेंटर खासतौर पर 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए होगा, जिसमें उन्हें एक ही छत के नीचे इलाज, जांच और देखभाल की सभी सुविधाएं मिलेंगी. अभी तक इस तरह के केंद्र सिर्फ एम्स (AIIMS) दिल्ली और मद्रास मेडिकल कॉलेज में ही मौजूद हैं. बीएचयू में बनने वाला यह देश का तीसरा एजिंग सेंटर होगा.यह सेंटर छह मंजिला होगा, जिसमें 200 बेड की सुविधा दी जाएगी. बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और अस्पताल में हर दिन 8000 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनमें 1500 से ज्यादा बुजुर्ग होते हैं. ऐसे में यह सेंटर बुजुर्ग मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा.
150 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट भी तैयार हो रहा
मुख्यमंत्री ने ट्रॉमा सेंटर परिसर में बन रहे 119.74 करोड़ रुपये की लागत वाले क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निरीक्षण किया. यह यूनिट 150 बेड की होगी और इसमें तीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के साथ-साथ आईसीयू, इमरजेंसी केयर और बर्न वार्ड जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. इसमें 40 बेड का बर्न वार्ड भी बनाया जाएगा, जिससे आग या जलने की घटनाओं में घायल मरीजों को तुरंत और बेहतर इलाज मिल सकेगा.
जनता को जल्द मिलें आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में देश का आदर्श बनाना है. उन्होंने निर्माण एजेंसियों से कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराई जाएं.
NPHCE के तहत संचालित
गौरतलब है कि बुजुर्गों के लिए यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की National Programme for Healthcare of the Elderly (NPHCE) के तहत संचालित हो रहा है, जिसका मकसद देशभर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित स्वास्थ्य सेवाएं विकसित करना है.