सीजफायर पर CM उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, 'जिन लोगों ने इस बार हालात देखे वो तो चाहते हैं कि…'
<p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला मंगलवार (13 मई) को कुपवाड़ा के तंगधार पहुंचे. यहां उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमलों के मौजूदा हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हम सब चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार रहे. सरहद और एलओसी के करीब जो लोग रहते हैं, जम्मू और श्रीनगर में जिन लोगों ने इस बार हालात देखे वो तो चाहते ही हैं कि सीजफायर हो. अब ये सीजफायर बरकरार रहना चाहिए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’हमें जो भी मुआवजा देना होगा, हम देंगे'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यहां होने वाले नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा, "नुकसान तो है न. नुकसान आप लोगों ने खुद देखा. सबसे पहले तो अल्लाह का शुक्र है कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. माली नुकसान जरूर हुआ है. मकानों में, दुकानों में और एक हमारे मदरसे में नुकसान हुआ है. आज या कल में नुकसान का आकलन कर लिया जाएगा. इसके बाद जो भी हमें मुआवजा देना होगा, वो हम देंगे."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बंकरों के निर्माण पर क्या बोले?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सीएम ने आगे कहा, "इसके साथ साथ बंकरों की बात आई. कम्यूनिटी बंकर बने थे लेकिन बहुत अरसे से उनकी जरूरत नहीं पड़ी. नए बंकर काफी सालों से बने नहीं हैं. यहां जहां-जहां मैं गया, लोकल लोगों की तरफ से एक बात जरूर आई कि हमें इंडिविजुअल बंकर बनाने चाहिए. इसके लिए एक पॉलिसी के जरिए जो भी हमने करना होगा, खासकर सरहद और एलओसी के करीब जो लोग रहते हैं उनके लिए हम एक स्कीम कायम करके फिर केंद्र की सरकार से भी बात करेंगे."</p>
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560">
<p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> तंगधार, कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "… यहां जानी नहीं केवल माली नुकसान हुआ है… यहां कम्युनिटी बंकर बने थे लेकिन लंबे समय तक उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं… हम सभी चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार… <a href="https://t.co/ENQ0jWqLeb">pic.twitter.com/ENQ0jWqLeb</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1922212355930247612?ref_src=twsrc%5Etfw">May 13, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दुकानों को होने वाले नुकसान पर क्या कहा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दुकानों को होने वाले नुकसान पर सीएम ने कहा, "फिलहाल एसडीआरएफ के तहत दुकानों को मुआवजा नहीं मिलता है. उसके लिए हमें एक पैकेज तैयार करना होगा. वो हम करेंगे. करना, उरी, राजौरी और पुंछ बहुत से इलाके हैं जहां पर हमें लोगों को मुआवजा पहुंचाना होगा. वो हम कर देंगे." </p>
<p style="text-align: justify;">जब सीएम से डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्ता के दावों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये ट्रंप से ही पूछिए. देश के नाम प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के संबोधन पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.</p>
Source link