News

congress leader shashi tharoor praised pm modi ways to handle conflict with pakistan


Shashi Tharoor praise PM Modi: पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की जवाबी कार्रवाई की, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. आम नागरिक से लेकर विपक्ष दलों के नेता भी पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर रहे हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम भी शामिल है. कांग्रेस नेता शशि थरूर भी पाकिस्तान के तनाव को डील करने के तरीकों से पीएम मोदी के मुरीद हो गए.

सांसद शशि थरूर ने मंगलवार (13 मई) को कहा, ‘पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ तनाव को बहुत कुशलता के साथ संभाला.’ थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर की भी तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन को लेकर अपने पहले सार्वजनिक संबोधन के जरिए पड़ोसी देश को एक सीधा और स्पष्ट संदेश दिया है.

शशि थरूर ने NDTV से बात करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री का समय-समय पर जनता का नाम संबोधन हमेशा जरूरी होता है. यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह अपने लोगों से बात करें. हालांकि, वे आमतौर पर प्रत्येक महीने मन की बात करते हैं, लेकिन उसमें आमतौर पर गंभीर और जरूरी विषयों की चर्चा नहीं, सिर्फ चयन के आधार पर विषय तय होते हैं.’

मैं खुश हूं कि प्रधानमंत्री ने ऐसा किया: थरूर

थरूर ने आगे कहा, ‘टीवी पर आकर, देश की आंखों में आंखें डालकर बड़े मुद्दों पर बात करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है, फिर चाहे वो कोविड हो या कोई युद्ध. प्रधानमंत्री की ओर से ऐसा करना जरूरी था और मैं काफी खुश हूं कि उन्होंने ऐसा किया.” उन्होंने यह भी कहा कि जब भी ऐसी कोई संकट की घड़ी आए तो प्रधानमंत्री को ऐसा संबोधन जरूर देना चाहिए.

ऑपरेशन सिंदूर की कांग्रेस नेता ने की तारीफ

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब के तौर पर शुरू ऑपरेशन सिंदूर की शशि थरूर ने सराहना की. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात पर कोई शक नहीं है कि इस तरह की एक योजनाबद्ध जवाबी कार्रवाई किसी अत्याधुनिक सैन्य मुख्यालय से ही संभव है. यह कोई बेतरतीब या असंगत कार्रवाई नहीं थी, इस पूरे संकट को बहुत ही अच्छे तरीके से संभाला गया है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के नामकरण और उसकी प्रस्तुति से लेकर उसकी जमीनी कार्रवाई तक, मैं हर चीज को पूरे मार्क्स देता हूं.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *