दुल्हन की हो रही थी एंट्री, रिकॉर्डिंग कर रहे कैमरामैन ने कर दी ऐसी गलती, बिगड़ गया सारा खेला, देखकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Bride Entry Video: आज के समय में कोई भी शादी ऐसी नहीं है, जिसमें वीडियोग्राफी न होती हो. अपनी शादी के खूबसूरत पलों को कैद करने के लिए हर कोई वीडियो बनवाना पसंद करता है. वहीं, शादी का वीडियो बनाने वाले भी पूरे जोश में रिकॉर्डिंग करते हैं. हालांकि, इस दौरान कई ऐसे मोमेंट्स भी हो जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दुल्हन की एंट्री रिकॉर्ड करते हुए नीचे गिर जाता है.
वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं, कि शादी का सेटअप लगा हुआ है और दुल्हन की एंट्री हो रही है, जिसे रिकॉर्ड करने के लिए वीडियोग्राफर भी वही मौजूद हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियोग्राफर पूरे जोश के साथ दुल्हन की एंट्री का एक – एक पल रिकॉर्ड कर रहा है, लेकिन तभी वह अचानक गिर जाता है.
बता दें, जब दुल्हन की एंट्री रिकॉर्ड करता है, तो उसी दौरान पीछे डस्टबिन आ जाता है, जिसमें लोगों खाने की झूठी प्लेट डालते हैं. वीडियोग्राफर उसे से टकराकर धड़ाम से नीचे गिर जाता है. जिसके बाद दो – चार लोग उसे उठाने आते हैं.
देखें Video:
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे हजारों की संख्या में लोग पसंद कर चुके हैं और हर कोई इस वीडियो को शेयर करने में लगा है. वीडियो इतना मजेदार है, कि लोग हंसकर लोट-पोट हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर जिन-जिन लोगों ने ये वीडियो देखा, उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई किसी पर हंसना गलत बात है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद हंसी आ गई है’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या कैमरामैन बनेगा भाई इतने लड़कियों की बीच में इज्जत का सब्जी बनवा दिए’, एक और यूजर ने लिखा, ‘बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है भाई’. यही नहीं एक यूजर ने चटकारे लेते हुए कहा, ‘ लगता है, वीडियोग्राफर भाई को, किसी की नजर लग गई है’.
बता दें, ये वीडियो सोशल मीडिया पर white_energy_insta नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें पर अक्सर कई फनी वीडियो शेयर किए जाते हैं. इस पेज पर ज्यादातर शादी से संबंधित फनी वीडियो शेयर होते हैं. बता दें, वीडियोग्राफर के गिरने वाले वीडियो को अब तक 5.3 लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: हाथी के बच्चे पानी में कर रहे थे मस्ती, हाथियों का झुंड उन्हें दे रहा था ‘Z प्लस सुरक्षा’, मज़ेदार Video जीत लेगा दिल
ये Video भी देखें: