Fashion

Congress Experiment before Bihar Assembly Election 2025 Shashi Bhushan Appointed EBC Department Head ANN


Bihar Congress: बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव है कांग्रेस कई बड़े फैसले ले रही है. कुछ दिनों पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी को बदला गया था, इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और अब अति पिछड़ा वर्ग (EBC) विभाग के अध्यक्ष पद पर शशि भूषण को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति किया गया है. इससे पहले इस पद पर अनुराग थे. मंगलवार (13 मई, 2025) को इस संबंध में कांग्रेस की ओर से पत्र जारी किया गया है. हालांकि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में अभी भी अलग से ईबीसी विभाग नहीं है. 

जनाधार बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदम

वैसे 2005 से कांग्रेस लगातार आरजेडी के साथ बिहार में चुनाव लड़ते आ रही है. कहा जाता है कि कांग्रेस का जनाधार बिहार में कम है और आरजेडी के भरोसे बिहार में कांग्रेस चल रही है. अब ऐसे वक्त में जब बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और कांग्रेस जिस तरह से बदलाव (बिहार में) कर रही है इसको प्रदेश में प्रयोग के तौर पर ही देखा जा रहा है. हालांकि यह साफ है कि जनाधार बढ़ाने के लिए कांग्रेस इस तरह के कदम उठा रही है. 

जाति को देखते हुए पदों पर हो रही अदला-बदली

बता दें कि इस बार से कांग्रेस ने सभी घरों पर झंडा लगाने के साथ-साथ घर-घर संवाद का भी कार्यक्रम किया. कन्हैया कुमार को आगे किया गया. पहले ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा की शुरुआत की गई और अब ‘न्याय संवाद यात्रा’ की शुरुआत कन्हैया करने जा रहे हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव के पहले अपना हर वह प्रयोग करना चाह रही है जिससे जनता के बीच सीधा संपर्क हो सके. जनता के बीच में कांग्रेस की पहचान बन सके. यही वजह है कि जाति के आधार पर भी पदों पर अदला-बदली की जा रही है.

हालांकि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह  महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी, लेकिन अपनी पहचान बनाने के लिए वह जोर-शोर से जुट गई है. भले कांग्रेस की ओर से बेहतर करने के लिए यह सारे प्रयास किए जा रहे हों लेकिन सियासी गलियारे में चर्चा यह भी है कि यह सब कुछ सीटों के लिए प्रेशर बने इसलिए किया जा रहा है. कांग्रेस 70 से अधिक सीटों की मांग कर रही है.

यह भी पढ़ें- Election 2025: सुशील कुमार मोदी की पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव? जेसी जॉर्ज ने कह दी ये बड़ी बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *