News

India-Pakistan Conflict LIVE: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी की हाईलेवल मीटिंग, सीसीएस की बैठक में लेंगे हिस्सा



<p style="text-align: justify;"><strong>India-Pakistan Conflict LIVE:</strong> भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, हालांकि दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट देखने को मिली. उसने कई जगह पर हमले की कोशिश की, लेकिन ये सब नाकाम रहे. मौजूदा स्थिति को देखते हुए बुधवार का दिन काफी अहम होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीसीएस की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके साथ और भी अहम मीटिंग होने वाली हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. पाकिस्तान ने इसके जवाब में भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की. सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया. उसके कई सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए. पाकिस्तान ने खुद भी इस बात को माना कि उसके नुकसान उठाना पड़ा है.</p>
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान तनाव की स्थिति के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज शरीफ सरकार जवाबी कार्रवाई में मारे गए हर पाकिस्तानी नागरिक के परिजन को मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ रुपए देगी. पाकिस्तान आतंकियों को सपोर्ट करता है. इसका सबूत वह खुद ही दे चुका है.&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *