BSF Jawan Purnam Kumar Shaw wife Rajani Shaw said PM Modi bring my suhag back
BSF Jawan Purnam Kumar Shaw: पंजाब में ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था. BSF जवान पूर्णम कुमार साव को बुधवार (14 मई, 2025) को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया. इसके लिए BSF जवान की पत्नी ने पीएम मोदी का आभार जताया है.
‘पीएम मोदी ने सबके सुहाग का बदला लिया’
पश्चिम बंगाल की रहने वाली बीएसफ जवान की पत्नी रजनी साव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि ये सब पीएम मोदी की वजह से ही संभव हो पाया है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 15-20 दिनों में ही पीएम मोदी ने सबके सुहाग का बदला लिया और उसके 4-5 दिन के बाद वो मेरे सुहाग को भी वापस ले आए. मैं हाथ जोड़कर इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं. सुबह ही मुझे एक अधिकारी का फोन आया था, जिन्होंने इस बारे में मुझे जानकारी दी. मेरे पति से मेरी वीडियो कॉल पर बात हुई थी और वो पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं पूरी तरह से ठीक हूं.
#WATCH | BSF Jawan Purnam Kumar Shaw, who had been in Pakistan Rangers’ custody since 23 April 2025, repatriated to India today.
In West Bengal, his wife Rajani Shaw says, “…Everything is possible if there is PM Modi. When Pahalgam attack occurred on 22nd April, he avenged… https://t.co/NpqNkkBlEl pic.twitter.com/VnctALFW24
— ANI (@ANI) May 14, 2025
‘ये सब पीएम मोदी की वजह से ही मुमकिन हो पाया है’
रजनी साव ने बताया कि 3-4 दिन पहले मुझे मुख्यमंत्री ने बताया था कि मेरे पति इसी सप्ताह घर जाएंगे, परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया था कि वो बीएसफ के अधिकारियों से बात कर रही हैं. मुझे हर किसी का सपोर्ट मिला और पूरा देश मेरे साथ खड़ा था. मैं हाथ जोड़कर पूरे देशवासियों का धन्यवाद करती हूं क्योंकि आप सभी के समर्थन की वजह से ही मेरे पति वापस भारत लौट पाए. ये सब पीएम मोदी की वजह से ही मुमकिन हो पाया है.
ये भी पढ़ें: