Sports

ओटीटी पर 7 साल से इस वेब सीरीज का बिल्कुल भी कम नहीं हुआ रोमांच, हर एपिसोड में मिलेगा भरपूर सस्पेंस




नई दिल्ली:

आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज देखने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. थिएटर्स के साथ-साथ लोग अब अपने घरों में ही वेब सीरीज और फिल्मों का मजा लेने लगे हैं. ओटीटी पर एक से बढ़कर एक थ्रिलर, ड्रामा और क्राइम सीरीज उपलब्ध हैं, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. हर हफ्ते या महीने नई नई वेब सीरीज रिलीज होती हैं. लेकिन एक ऐसी वेब सीरीज है जिसकी पॉपुलैरिटी आज भी कम नहीं हुई है. ये वेब सीरीज 7 साल पहले रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं. आइए जानते हैं कि यह कौन सी सीरीज है और क्यों इसे मस्ट वॉच माना जाता है.

OTT की दमदार वेब सीरीज

जिस वेब सीरीज की हम बात कर रहे हैं, उसका पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था. इस सीरीज में कुल 9 एपिसोड थे और हर एपिसोड में आपको थ्रिलर और सस्पेंस की भरमार मिलेगी. यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें पावर, पॉलिटिक्स और अपराध की दुनिया को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. सीरीज का प्लॉट एक बाहुबली गैंगस्टर और उसके गुर्गों के इर्द-गिर्द घूमता है. कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है, जब गैंगस्टर के कुछ लोग उसके ही खिलाफ बगावत कर देते हैं. इस सीरीज में क्राइम और ड्रामा के साथ-साथ काफी बोल्ड कंटेंट भी है, जो इसे और भी दिलचस्प बनाता है.

कौन सी है ये वेब सीरीज?

हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर की. यह सीरीज अपने पावरफुल किरदारों, डायलॉग्स और सस्पेंस भरे प्लॉट के कारण रिलीज के कई साल बाद भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है. अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी और दिव्येंदु शर्मा ने बेहतरीन अभिनय किया है.

मिर्जापुर 4 का इंतजार

मिर्जापुर का तीसरा सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था, जिसका क्लाइमेक्स सस्पेंस में खत्म हुआ. अब फैंस को बेसब्री से मिर्जापुर 4 का इंतजार है. हालांकि, अभी तक इसके चौथे सीजन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसके डवलपमेंट को लेकर कोई अपडेट मिल सकता है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *