ये कैसा मौसम: आज जरा मास्क पहनकर निकलें… दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, हवा में घुल गई यह कैसी धूल!

दिल्ली-NCR को कब मिलेगी धुंध से राहत?
मौसम विभाग ने आज दिल्ली -एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इससे दिल्लीवालों को गर्मी और तपन से कुछ राहत तो मिलेगी ही साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी सुधार होगा. बारिश से धुंध के कण बैठ जाएंगे तो मौसम भी कुछ हद तक साफ होगा. IMD का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

दिल्ली का पारा और धुंध की परत
बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के औसत से 0.7 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.1 डिग्री कम है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के मुताबिक, शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 141 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है. लेकिन गुरुवार में प्रदूषण का स्तर काफी अलग है. आज दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली है.
दिल्ली- नोएडा में कैसा है गर्मी का हाल?
दिल्ली- नोएडा में गर्मी क्या सितम ढा रही है इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगा लीजिए कि गौतमबुद्ध नगर जिले के सरकारी अस्पतालों में इन दिनों डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है. खासकर मजदूर वर्ग और बाहरी काम में लगे लोग इस मौसम में अधिक प्रभावित हो रहे हैं.तेज धूप और अस्थिर मौसम के चलते आमजन को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते में तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 15 मई को दिन में तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं 16 मई को गरज-चमक के साथ बारिश आ सकती है.
गर्मी से तप रहा राजस्थान
राजस्थान के कई इलाकों में भी गुरुवार को भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होना का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. आने वाले दिनों में पारा और बढ़ सकता है. 14 मई, बुधवार को राजस्थान के गंगानगर का पारा सबसे ज्यादा 45.1 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया, जो कि दूसरे शहरों के मुकाबले ज्यादा था. बुधवार को गंगानगर सबसे ज्यादा गर्म रहा. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है.
कहीं चलेगी लू तो कहीं बरसेंगे बदरा
बीकानेर, गंगानगर जिलों में 15-17 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रहने और कहीं-कहीं ‘लू’ का नया दौर शुरू होने की संभावना है. इसी तरह पूर्वी राजस्थान में 15 मई से ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. भरतपुर और कोटा संभाग में छिटपुट जगहों पर दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बीते चौबीस घंटे में राज्य में सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 45.1 डिग्री सेल्सियम और बीकानेर में 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.