Major General GD Bakshi advice to Pakistan and PM Shahbaz Sharif After BSF jawan purnam kumar return back to india says Pak should focus on economy
GD Bakshi Advice To Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद सीजफायर हो चुका है. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस पर जवाबी कार्रवाई कर उसे बर्बाद कर दिया. इस बीच BSF के जवान पूर्णम कुमार की भी वतन वापसी हो गई, जो 23 अप्रैल को गलती से सीमा पार करके पाकिस्तान चला गया था. इस पर ANI से बात करते हुए भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी मेजर जनरल गगनदीप बख्शी ने कहा कि उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि देश का जवान वापस आ गया. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान को भी नसीहत दे दी, जो पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को जरूर सुननी चाहिए. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि मुझे खुशी है कि पाकिस्तान को थोड़ी अकल आ रही है. वे लोग शांति के बारे में सोच रहे हैं. वरना वे जिहाद, फसाद, कत्लो गैरत के सिवाय कुछ नहीं सोचते हैं.
जनरल गगनदीप बख्शी ने आगे कहा कि शहबाज शरीफ को अपनी इकॉनमी और जनता के बारे में सोचना चाहिए. गनीमत है कि उन्हें 2 मिलियन डॉलर की भीख मिल गई है. उन्हें इसका इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए करना चाहिए न की सेना को दे देना चाहिए. वरना वे लोग फिर से खिलौने खरीद के आएंगे और गरीबों को कुछ भी नहीं मिलेगा. वहां बेचारों को दो रोज की रोटी नहीं मिल रही और सारा पैसा फौज खा जा रही है. यहां पर शाहबाज शरीफ का फर्ज है कि वह अपने लोगों को दें और फौज की चमचागिरी बंद करें.
पीएम के आदमपुर एयरबेस दौरे का मतलब
पत्रकार ने जब जेडी बक्शी से पूछा कि प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पर जाकर क्या एक मैसेज दिया है. इस पर उन्होंने कहा कि देखिए सबसे पहले प्रधानमंत्री ने आदमपुर,जो कि हमारा वेस्टर्न सेक्टर में मोस्ट इंपॉर्टेंट बेस है. वहां उसके ऊपर पाकिस्तान नाच-नाच के कह रहा था कि हमने तो धज्जियां उड़ा दी. वहां पे जो S 400 मिसाइल लगे हैं उसके परखच्चे उड़ा दिए. कुछ नहीं बचा. पाकिस्तान वाह-वाह कर रहा था. तभी प्रधानमंत्री मोदी सी130 प्लेन से आदमपुर में लैंड हुए, जो एक बड़ा भारी जहाज है. वे इससे ये संदेश देना चाह रहे थे कि आदमपुर एयरबेस का रनवे बिल्कुल ठीक है. उन्होंने बड़े शानदार तरीके से एस 400 ट्राई सरफेस टू एयर मिसाइल को भी दिखाया, जिससे पाकिस्तान को पता चल गया कि उन्होंने जो भी कहा है झूठ कहा है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियन एक्सपर्ट्स टॉम कूपर के मुताबिक, “भारतीय एयरफोर्स ने 11 पाकिस्तानी बेस हिट किए और न्यूक्लियर स्टोरेज साइट तक को निशाना बनाया है.