News

India revokes security clearance of Turkey celebi aviation clarification this is not Turkish company ann


India-Turkey Tension: पाकिस्तान को सपोर्ट के बाद भारत ने तुर्किए हवाई अड्डे की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया. इसके बाद अब सेलेबी ने बयान जारी किया है. सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया ने कहा कि यह किसी भी तरह से तुर्किए की कंपनी नहीं है. कंपनी ने कहा कि यह सच्चाई ये है कि यह भारतीय इंटरप्राइज है और भारत के प्रोफेनल्स ही इसकी देखरेख करते हैं.

एर्दोगन की बेटी की हिस्सेदारी के दावे को गलत बताया

कंपनी ने कहा कि यह एक वैश्विक रूप से संचालित एविएशन कंपनी है, जिसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. कंपनी ने अपने स्वामित्व के बारे में सोशल मीडिया पर चल रहे आरोपों को गलत बताया, जिसमें ये दावा किया गया कि तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी सुमेये एर्दोगन सेलेबी में एक हिस्सेदार हैं. ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर जब से तुर्किए ने पाकिस्तान का साथ दिया है तब से तुर्किए का बहिष्कार और भारत में वहां की कंपनियों की मौजूदगी की समीक्षा को लिए आवाजें उठने लगी है.

सेलेबी कहां-कहां देती है सेवाएं

सेलेबी मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई और गोवा (मोपा) सहित नौ हवाई अड्डों से संचालित होने वाली विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एयरलाइनों को ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करता है. सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की सुरक्षा मंजूरी अचानक रद्द होने से इसकी सेवाएं लेने वाली एयरलाइनों के लिए समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जिन्हें अब अन्य फर्मों की ओर से ग्राउंड हैंडलिंग की व्यवस्था जल्दी से करनी होगी.

किसी देश से राजनीतिक संबंध नहीं- सेलेबी

कंपनी ने कहा, “सेलेबी एविएशन एक वैश्विक कंपनी है, जो 65 सालों से तीन महाद्वीपों और छह देशों में ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो संचालन प्रदान करती है. भारत में सेलेबी ने 15 वर्षों से अधिक समय तक काम किया है. हम सीधे तौर पर 10,000 से अधिक भारतीयों को रोजगार देते हैं.”

कंपनी ने कहा, “हमारा किसी भी तरह से तुर्किए की कंपनी नहीं हैं. हम कॉर्पोरेट प्रशासन, पारदर्शिता और तटस्थता के साथ बनाए गए नियमों का पालन करते हैं. किसी भी विदेशी सरकार या व्यक्तियों के साथ कोई राजनीतिक संबंध नहीं रखते हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *