Indian Brahmos missile wreak havoc on pakistan bholari air base masood akhtar pakistan retired air marshal
Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर की वजह से पाकिस्तान को भयंकर नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के रिटायर्ड अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया. पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. उसका भुलारी एयरबेस तबाह हो गया है. मसूद अख्तर ने दावा किया है कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया था.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों को करारा जवाब देते हुए उनके 9 ठिकानों को तबाह किया था. पाकिस्तान ने इसे अपना मसला बनाते हुए भारत पर हमले की कोशिश की. इसके जवाब में भारत ने जवाबी कार्रवाई की और मिसाइल का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक भी मिसाइल को नहीं रोक पाया. पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम किसी काम नहीं आ सका.
पूर्व एयर मार्शल ने खोली पाकिस्तान की पोल
पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने कहा, ”मेरी कुछ लोगों से बात हुई थी. यह 10 मई की सुबह हुआ. उस पर के ऊपर 4 सर्फेस टू सर्फेस ब्रह्मोस मिसाइल आयी थी. सर्फेस टू सर्फेस या एयर टू सर्फेस, ये मुझे नहीं पता. सबसे पहले पायलट दौड़े और अपने जहाजों को सिक्योर करने लगे. मिसाइल भोलारी में डायरेक्ट आकर एक हैंगर पर लगी. जहां पर हमारा AWACS विमान खड़ा था, जो डैमेज हुआ, शहादतें भी हुईं.”
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान
पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद बौखला गया. भारत ने यह ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ शुरू किया था, लेकिन इसमें पाकिस्तानी सेना भी कूद पड़ी. पाक सेना ने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की थी, लेकिन उसका हर हमला नाकाम रहा. जबकि वह भारत की जवाबी कार्रवाई को नहीं रोक पाए. भारत ने उसके कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने फिर दी भारत को धमकी – ‘अबकी बार जवाब बहुत क्रूर होगा’