बिहार में फिर बेखौफ अपराधी! सरेआम युवक की हत्या, एक की हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर में सरेआम युवक की हत्या
मुजफ्फरपुर:
बिहार में बीते कुछ समय से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यही वजह है कि वह लगातार किसी ना किसी बड़ी घटना को अंजाम देते रहे हैं. मुजफ्फरपुर से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान संजय चौधरी के रूप में की है. इस घटना में एक अन्य शख्स घायल भी हुआ है. जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के पताही में स्थित जगन्नाथ एलपी शाही कॉलेज के पास की है. जहां अपराधियों ने पताही जगन्नाथ के रहने वाले समाजसेवी संजय चौधरी को गोली मार दी, जिनको आनन-फानन में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मृतक संजय की मां पताही की पैक्स अध्यक्ष हैं, वहीं संजय की पत्नी पंचायत समिति सदस्य भी हैं. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस के अलावा खुद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के सिटी एसपी विश्वजीत दयाल के साथ साथ एसएसपी सुशील कुमार भी पहुंचे हैं.
पुलिस की जांच में पता चला है कि करीब दो महीना पहले भी इसी परिवार के एक अन्य व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने दो महीना पहले प्रॉपर्टी डीलर राज किशोर चौधरी उर्फ़ टुनटुन चौधरी की बाजार से लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब उनके चचेरे भाई की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है.