RSS chief mohan bhagwat statement on operation sindoor in jaipur says india do not have rivalry with anyone ann
RSS Mohan Bhagwat on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. मोहन भागवत ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि भारत किसी से शत्रुता नहीं करता, लेकिन फिर भी अगर कोई दुस्साहस करता है तो भारत उसे जवाब देने में भी पीछे नहीं रहता है.
उन्होंने कहा, “पड़ोसी देशों के लिए भारत ने हमेशा एक बड़े भाई की भूमिका निभाई है, हमेशा पड़ोसी देशों की मदद की है. इसके बावजूद भारत कभी बड़े भाई होने का घमंड नहीं करता और बड़े भाई होने का फर्ज निभाते हुए छोटों को नसीहत देता है.”
जयपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोले सरसंघचालक
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यह बातें शनिवार (17 मई,2025) को जयपुर में कहीं. वह जयपुर के सीकर रोड पर स्थित संत रवि राम आश्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में अपना संबोधन देने से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं.” इसके बाद भारत की बात सुनाते हुए उन्होंने अपना संबोधन दिया.
संघ प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा, “समूचे विश्व को मानवीय धर्म सिखाना भारत का कर्तव्य है, क्योंकि भारत हमेशा मानव आधारित धर्म का पालन करता रहा है. लेकिन इसके लिए शक्ति की आवश्यकता जरूरी होती है.” उन्होंने कहा कि भारत किसी से द्वेष नहीं रखता, लेकिन विश्व प्रेम और मंगल की भाषा भी तब ही सुनता है, जब आपके पास शक्ति होती है.
दुनिया हमारी ताकत देख रही है और प्रभावित हो रही है- मोहन भागवत
उन्होंने कहा, “दुनिया तभी आपकी बात सुनती है जब उसे लगता है कि आप ताकतवर हैं. यह दुनिया का स्वभाव है और इस स्वभाव को बदला नहीं जा सकता है. इसलिए विश्व कल्याण के लिए हमें शक्ति संपन्न होने की आवश्यकता है और समय-समय पर दुनिया हमारी ताकत देख रही है और हमसे प्रभावित भी हो रही है.”
बिना नाम लिए विपरीत धाराओं वाले पड़ोसी देशों पर बोले संघ प्रमुख
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “कई पड़ोसी समय-समय पर विपरीत धाराओं में बहते हैं. हम फिर भी मदद करते हैं क्योंकि हमारे मन में हमेशा सहयोग का भाव रहता है, लेकिन कई बार शक्ति का प्रदर्शन भी जरूरी हो जाता है और इस प्रदर्शन को पूरी दुनिया देखती है.”