Delhi Police arrested three Illegal Bangladeshi Women secret of social media love revealed ann
Illegal Bangladeshi Arrested In Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है जहां पर सोशल मीडिया पर हुई एक मोहब्बत की शुरुआत में एक महिला को बांग्लादेश से लेकर दिल्ली ला कर खड़ा कर दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर डाली गई एक रील ने पूरे राज को खोल दिया. दिल्ली पुलिस की विदेशी सेल ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध तरीके से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला महेन्द्र पार्क इलाके का है, जहां एक महिला खुद को ट्रांसजेंडर बताकर रह रही थी. जो बांग्लादेश की रहने वाली थी और दिल्ली में मोमोज बेचने का काम करती थी. हालकि महिला ने सोशल मीडिया में एक रील फेसबुक पर डाला, जिससे दिल्ली पुलिस को महिला के लोकेशन की जानकारी का पता चला गया.
संदिग्ध महिला को गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की फॉरेन सेल ने मई 2025 में संदिग्ध विदेशी नागरिकों के सोशल मीडिया अकाउंट की गंभीरता से जांच शुरू की. वहीं दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान एक महिला की गतिविधियां संदिग्ध लगी. दिल्ली पुलिस को फेसबुक पर डाली गई रील से जो जानकारी मिली उसके आधार पर पुलिस ने दिल्ली में लगभग 50 से ज्यादा गलियों की तलाशी शुरू की और अंत में संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस ने जब महिला से पूछताछ करना शुरू किया तो महिला में दिल्ली पुलिस को जानकारी देते हुए बताया बांग्लादेश के मेहमान सिंह जिले की रहने वाली है और उसको सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर युवक से संपर्क में आने के बाद वह बांग्लादेश से अवैध रूप से बॉर्डर को पार करके भारत चली आई, उसका प्रेमी उसे पश्चिम बंगाल में मिलकर उसे दिल्ली ले आया, जहां पर दोनों लिव इन मे रहने लगे .
दिल्ली पुलिस ने दो और महिला को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस को महिला को गिरफ्तार करने के बाद दो और महिलाओं की अहम जानकारी मिली. जो अपने आपको भारतीय बताकर राजधानी दिल्ली में रह रही थीं …लेकिन दिल्ली पुलिस ने जब इस मामले में गंभीरता से उनके फोन की जांच किया तो महिलाओं के द्वारा आइमो जैसे प्रतिबंधित ऐप्स और बांग्लादेशी संपर्क सामने आए…दिल्ली पुलिस के द्वारा मामले में पूछताछ में दोनों महिलाओं ने यह माना कि वह भी अवैध रूप से बेनापुर सीमा से भारत में घुसी थी.
दिल्ली पुलिस की अहम कार्रवाई और मामले की जांच
दिल्ली पुलिस ने जिन महिलाओं को अरेस्ट किया उनके नाम अलीना, तंगिना रहमान, दीपा और सुहान खान के रूप में हुई है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने तीनों महिलाओं को FRRO आर के पुरम को सौंप दिया है. जहाँ से उनके भारत से वापसी की प्रक्रिया शुरु हो गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश बनी काल! नबी करीम इलाके में दीवार ढहने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत