News

ISRO ने लॉन्च किया ‘जासूसी’ सैटेलाइट, पाकिस्तान और चीन की बढ़ जाएगी टेंशन, जानें खासियत


ISRO Launched PSLV C61 Rocket: आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसरो (ISRO) ने आज सुबह 5:59 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड (FLP) से पीएसएलवी-सी61 (PSLV-C61) रॉकेट लॉन्च किया., जो सफल नहीं हो पाया. PSLV रॉकेट तीसरा चरण पार नहीं कर पाया. इसरो के चीफ वी. नारायणन ने इसकी जानकारी दी है.

यह सैटेलाइट EOS-04 जैसा ही था और इसका काम धरती की तस्वीरें और जानकारी भेजना था, ताकि जरूरी कामों के लिए डेटा मिल सके. इसकी मदद से सीमा पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाती.

ISRO द्वारा EOS-09 (अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट-09) लॉन्च पर भारतीय वैज्ञानिक डॉ. डब्ल्यू. सेल्वमूर्ति ने बीते दिन अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “यह सैटेलाइट बहुत खास है क्योंकि यह उन कई सैटेलाइट्स का हिस्सा है जो धरती पर नजर रखते हैं और यह पता लगाते हैं कि क्या बदलाव हो रहे हैं. यह सैटेलाइट खेती, जंगल, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा जैसे कामों में मदद करेगा. यहां तक कि यह देश की सीमाओं पर नजर रखने के लिए भी बहुत जरूरी है.”

ये भी पढ़ें-

पुणे ISIS मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने 10 दिन तक NIA की कस्टडी में भेजा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *