Sports

International Museum Day 2025: आज अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर दिल्ली के इन 5 म्यूजिम की फ्री में कर आइए सैर



International Museum Day 2025: संग्राहलयों का अत्यधिक महत्व होता है. इनमें हमारे अतीत की छवि, दस्तावेज , कलाकृतियां, स्मृतियां और संरक्षित शिल्प, बर्तन, कपड़े और ना जाने क्या-क्या होता है जो बीते समय की गवाही देता है. इन्हीं संग्रहालयों (Museums) की सैर के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने और संग्राहलयों के महत्व से सभी को अवगत कराने के लिए हर साल 18 मई के दिन अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरूआत साल 1977 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम के द्वारा की गई थी. आज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर लोगों को एक खास सौगात दी है. आज देश के सभी संग्रहालयों और स्मारकों (Monuments) की एंट्री बिल्कुल फ्री होगी और पैसे नहीं देने होंगे. ऐसे में यहां जानिए दिल्ली के वो कौनसे म्यूजियम है जिन्हें देखने आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिल्कुल फ्री में जा सकते हैं. 

हाथ-पैर ही नहीं बल्कि चेहरे पर मेहंदी लगाने का ट्रेंड हुआ वायरल, इन डिजाइंस को देखकर आप भी करेंगे तारीफ

दिल्ली के 5 बेस्ट म्यूजियम | 5 Best Museums In Delhi 

नैशनल म्यूजियम 

देश के सुनहरे इतिहास की झलक देखने के लिए दिल्ली में स्थित नैशनल म्यूजियम (National Museum) जा सकते हैं. इस म्यूजियम की स्थापना वर्ष 1949 में हुई थी और यह दिल्ली के सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक है. यहां 10 से 6 बजे की बीच जाया जा सकता है. दोस्तों के साथ इस म्यूजियम में एक ना एक बार सभी को जरूर जाना चाहिए. 

नैशनल रेल म्यूजियम 

नैशनल रेल म्यूजियम को बच्चों की मनपसंद जगह बनते देर नहीं लगती. देश-विदेश से आए पर्यटकों के बीच यह म्यूजियम खासा मशहूर है. यहां स्टीम लोकोमोटिव फेयरी क्वीन और जॉन मॉरिस फायर इंजिन इस जगह की हाइलाइट्स में शामिल हैं. साथ ही, रेल ट्रांसपॉर्टेशन के इतिहास के बारे में अच्छी जानकारी मिल जाती है. 

शंकर’स इंटरनैशनल डॉल्स म्यूजियम 

बच्चे हों या बड़े सभी को इस म्यूजियम जाना अच्छा लगता है. बच्चों को तो खासतौर से इस म्यूजियम जरूर लेकर जाना चाहिए. डॉल्स म्यूजियम (Dolls Museum) में 85 देशों की तकरीबन 6000 डॉल्स हैं. गुड़ियों का यह कलेक्शन देखकर बेहद अच्छा लगता है. यहां 500 डॉल्स ऐसी भी हैं जो भारतीय पहनावे में सजी हैं. 

नैशनल साइंस सेंटर 

विज्ञान में रुचि रखने वालों को इस म्यूजियम की सैर जरूर करनी चाहिए. यहां लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डेवलपमेंट को समझाने के लिए तरह-तरह के एग्जिबिशन देखने को मिलते हैं. यहां आकर कब आपका समय बीत जाएगा आपको पता ही नहीं चलेगा. यह दिल्ली के बेस्ट म्यूजियम्स की गिनती में आता है और अपने नाम पर खरा उतरता है.

नैशनल हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम म्यूजियम 

राष्ट्रीय हस्तशिल्प और हथकरघा संग्रहालय प्रगति मैदान में स्थित है. यहां पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प और हथकरघा के बेहतरीन नमूने देखने को मिलते हैं. इस म्यूजियम में तरह-तरह की गैलरी हैं जहां पेंटिंग्स, कपड़े और मूर्तियां आदि सजे नजर आते हैं. हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के बारे में अपनी जानकारी को और विस्तृत करने यहां जाया जा सकता है.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *