Jairam Ramesh On Congress List For All Party Delegation Gives Message To These MPs Including Shashi Tharoor says Should listen to their conscience
Jairam Ramesh On Congress List For Delegation: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए अलग-अलग देशों में भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडल को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. कांग्रेस की ओर से भेजी गई लिस्ट में सरकार ने सिर्फ एक नाम चुना है. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए.
उन्होंने कहा, “आप क्रोनोलॉजी समझिए. 16 तारीख को सरकार की तरफ से किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की और सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के लिए हमारी पार्टी से 4 नामों की मांग की. राहुल गांधी ने पत्र लिखा और 16 तारीख को 12 बजे से पहले हमने 4 नाम भेजे- आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, नासिर हुसैन और राजा बरार. सरकार की शुरू से ही शरारती मंशा थी, उन्होंने 4 और नाम जोड़े जो इसमें नहीं हैं, इसमें से सिर्फ आनंद शर्मा का नाम है.”
‘ऑपरेशन सिंदूर का किया जा रहा राजनीतिकरण’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “हम क्या कह सकते हैं, ये हमारे सांसद हैं, कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं, उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए लेकिन हमारी पार्टी की तरफ से हमने 4 नाम दिए. हम जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण किया जा रहा है लेकिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मानना है कि राष्ट्रीय हित सबसे महत्वपूर्ण है सर्वोपरि, सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने हमारी सूची से केवल एक नाम शामिल किया है, 4 और हमारे सांसद हैं, वे पार्टी के प्रतिनिधि नहीं हैं, लेकिन उन्हें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए और इस पर राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.”
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “आप क्रोनोलॉजी समझिए। 16 तारीख को सरकार की तरफ से किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की और सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के लिए हमारी पार्टी से 4 नामों की मांग… pic.twitter.com/37rz1PTCIE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2025
सरकार ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी को भी चुना
सरकार की ओर से कांग्रेस के जो 3 सांसद चुने हैं उनमें शशि थरूर, मनीष तिवारी और अमर सिंह शामिल हैं. इसके अलावा कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा और सलमान खुर्शीद को इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाया गया है, हालांकि वो सांसद नहीं हैं. वहीं, अमेरिका, ब्राजील, गुयाना और कोलंबिया जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शशि थरूर को सौंपा है.
ये भी पढ़ें: Watch: ‘ऐसा सबक सिखाएंगे, इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी’, सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का एक और वीडियो