Fashion

Patna minister Sanjay Saraogi ordered probe on nexus of brokers in mushahari circle office of Muzaffarpur


Patna News: मुजफ्फरपुर का मुशहरी अंचल कार्यालय दलालों के चंगुल में है. दलालों के चंगुल से अंचल कार्यालय को मुक्त कराने की तैयारी सरकार ने कर ली है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने जांच का निर्देश विभागीय अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को दिया है. मंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी से जांच रिपोर्ट एक पखवाड़े में देने को कहा है. बता दें कि मंत्री सरावगी शनिवार (17 मई, 2025) को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.

कार्यक्रम में आए मंत्री से मुशहरी अंचल कार्यालय के दलालों की शिकायत की गई. आम लोगों समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी बताया कि बिना दलाल के दाखिल-खारिज का काम नहीं होता है. मंत्री को अवगत कराया गया कि जमीन से जुड़े मामलों का निपटारा समय पर नहीं होता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए फौरन एसीएस दीपक कुमार सिंह को फोन लगाया. बताते चलें कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था.

अंचल कार्यालय में दलाली पर लगेगी लगाम

मृतकों में जमीन कारोबारी जावेद और राजू साह थे. मौके पर स्कूटी से भारी मात्रा में दाखिल-खारिज और राजस्व से संबंधित कागजात की बरामदगी हुई थी. जमीन कारोबारी जावेद के कार्यालय से सरकारी डोंगल और रजिस्टर टू का मूल दस्तावेज भी मिलने की बात कही गई. पुलिस अंचल कार्यालय के तीन कर्मचारियों समेत दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि जावेद और राजू हल्का कार्यालय से चाय पीने जिला स्कूल के गेट पर पहुंचे थे.

दो लोगों की हत्या के बाद विभाग हुआ सख्त 

चाय दुकान पर मौजूद कुछ लोगों से दोनों की विवाद के बाद हाथापाई हो गई. थोड़ी देर बाद बाइक सवार अपराधियों ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से दोनों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक जावेद का मुशहरी अंचल कार्यालय पर दबदबा था. दलाली के एवज लोगों से मोटी रकम वसूली जाती थी. मामले की शिकायत निगरानी विभाग में भी की गई थी. 

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में चुनाव से पहले थर्ड फ्रंट की तैयारी, PK-RCP के गठजोड़ पर क्या बोली आरजेडी?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *