UP STF Arrested 50 thousand reward Wanted Accused from pratapgarh ann
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रतापगढ़ जिले में एसटीएफ ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे 50,000 रुपये के इनामी अपराधी गुफरान खान को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने उसे प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव के पास से पकड़ा. उसकी गिरफ्तारी 18 मई को दोपहर करीब 12:40 बजे हुई.
गिरफ्तार किया गया अपराधी गुफरान खान, मोहम्मद मुस्तफा खान का बेटा है और प्रतापगढ़ के थाना लीलापुर क्षेत्र के हण्डौर पूरे नाहर गांव का रहने वाला है. गुफरान खान पर थाना फतनपुर में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित होने के साथ-साथ कई संगीन आपराधिक मामलों में लिप्त होने के आरोप हैं. एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने यह कार्रवाई की.
एसटीएफ को काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि कुछ वांछित और इनामी अपराधी प्रदेश में सक्रिय हैं, जो लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी के चलते एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह की निगरानी और निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी, जिसमें उप निरीक्षक विनय तिवारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर अपराधी को पकड़ा
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गुफरान को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया. पूछताछ में गुफरान ने माना कि वह ट्रक लूट और चोरी की वारदातों में शामिल है और उसका एक संगठित गिरोह है. इस गिरोह में नदीम, बृजेश कुमार, शकील और महमूद जैसे अपराधी भी शामिल हैं.
गुफरान ने दिसंबर 2023 में लखनऊ के मोहनलालगंज से खड़गपुर, पश्चिम बंगाल जा रहे एक ट्रक को लूटने की वारदात कबूली. चालक को रास्ते में असलहे के बल पर बोलेरो गाड़ी में डालकर बेहोश किया गया और ट्रक से सीमेन्ट की चादरें और 25,000 रुपये नकद लूट लिए गए.
इन मामलों में अपराधी की संलिप्तता आई सामने
इसके अलावा फरवरी 2024 में एनटीपीसी बारा के पास एक कंटेनर ट्रक लूटने की वारदात और मार्च 2024 में अमेठी से ईंट लादकर रीवा जाते वक्त एक ट्रक की चोरी में भी उसकी संलिप्तता सामने आई है. इन मामलों में संबंधित थानों में पहले से एफआईआर दर्ज हैं और न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है. गुफरान को अब आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आकाश आनंद की धमाकेदार वापसी, दिल्ली की बैठक में बसपा चीफ ने कर दिया बड़ा ऐलान