Sports

बारिश में बहते फसल को बचाने का वीडियो हुआ था वायरल, कृषि मंत्री ने किसान से बात कर दिया मदद का भरोसा



बारिश में भींगते मूंगफली के फसल को बचाने की जद्दोजहद करते किसान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दिनों खूब वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में महाराष्ट्र का किसान गौरव पंवार अपने मूंगफली की फसल को बचाता दिख रहा है. इस किसान के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों ने देखा. वायरल हुआ यह वीडियो केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास भी पहुंचा. जिसे देखने के बाद कृषि मंत्री ने उस किसान से फोन पर बात की और नुकसान की भरपाई का भरोसा दिया. 

दरअसल वायरल वीडियो में किसान अपनी उपज बहता देखकर असहाय नजर आ रहा था. वायरल वीडियो देखकर शिवराज सिंह चौहान ने अपने नेटवर्क से पीड़ित किसान गौरव पंवार का नंबर निकलवाया और बातचीत की.

वीडियो देखने के बाद कृषि मंत्री ने किसान को किया फोन

इस बारे में कृषि मंत्री की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के किसान गौरव पंवार का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया. असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया. किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं. मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस बंधाया.

शिवराज सिंह चौहान बोले- शीघ्र नुकसान की होगी भरपाई

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान भाई चिंता न करें. शीघ्र नुकसान की भरपाई की जाएगी. महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस अत्यंत संवेदनशील हैं. केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है. किसान कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

15 मई को तेज बारिश में बह गई थी फसल

मालूम हो कि बारिश में मूगफली बहने की घटना 15 मई को हुई थी. इस साल किसान ने तीन एकड़ जमीन पर मूंगफली बोई थी लेकिन प्राकृतिक आपदा के चलते प्रति एकड़ में सिर्फ डेढ़ क्विंटल उत्‍पादन ही हो सका. वह ट्रैक्‍टर में भरकर मूंगफली के बेचने के लिए मनोरा बाजार समिति पहुंचे थे. 

पानी में बह गई 70 फीसदी उपज 

बाजार में टिन शेड बहुत छोटा होने की वजह से उन्‍होंने मूंगफली को जमीन पर फैला दिया था. मूंगफली बिकती  इससे पहले ही अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि 60 से 70 फीसदी फसल एक झटके में बह गई. गौरव ने कुछ फलियों को बचाने की कोशिश भी कि लेकिन वह नाकाम रहे. 

एक क्विंटल फसल जो बच गई थी, वह भी नहीं बिक सकी क्‍योंकि मूंगफली पूरी तरह से पानी में भीग गई थीं. कई लोग बाजार में मौजूद थे जिन्‍होंने इस घटना को मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया लेकिन कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया.

यह भी पढ़ें – बहते सपने समेटता किसान, बारिश ने एक झटके में तबाह कर दी महीनों की मेहनत, Video देख रो पड़ेंगे






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *