Mumbai Metro Aqua Line 3 Passengers are troubled by no network underground ann
Mumbai Metro Aqua Line 3: मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन 3 पर मोबाइल नेटवर्क गायब होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई के अंडरग्राउंड मेट्रो जिसे Aqua लाइन कहते है वो आरे से वर्ली तक सभी यात्रियों के फोन पर यात्री के दौरान No Network दिखा रहा है.
एबीपी न्यूज ने सिद्धिविनायक मेट्रो से BKC स्टेशन तक यात्री की, हमने खुद के फोन और यात्रियों से बातचीत की सभी प्रमुख नेटवर्क को चेक किया और पाया कि कोई भी काम नहीं कर रहा था.
जैसे ही आप अंडरग्राउंड मेट्रो में जाते है आपके फोन में नेटवर्क गायब हो जाता है. अचानक कनेक्टिविटी गायब हो जाती थी, और फिर से बाहर पर आने पर नेटवर्क मिलता है. यात्रियों ने बताया कि जैसे ही हम अन्दर आए देखिए नेटवर्क नहीं है, मेट्रो बहुत बढ़िया बनाया है लेकिन किसी भी कंपनी का नेटवर्क इसमें चल ही नहीं रहा है.
क्या है नेटवर्क न मिलने की वजह ?
एक्वा लाइन दूरसंचार अवसंरचना को लेकर गतिरोध में फंस गई है, सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) का दावा है कि तीनों प्रदाताओं ने संयुक्त रूप से अपनी लागत पर एक कॉमन इन-बिल्डिंग सॉल्यूशन (IBS) स्थापित करने की पेशकश की थी, लेकिन MMRCL ने आंतरिक निविदा प्रक्रियाओं का हवाला देते हुए राइट ऑफ वे (RoW) से इनकार कर दिया.
यात्रियों को दिक्कत ना हो इसलिए और कर रहे है कोशिश
आधिकारिक तौर पर MMRCL यानी मेट्रो ने कहा कि उसने देश भर में हवाई अड्डों और मेट्रो में इस्तेमाल किए जाने वाले मॉडल का पालन करते हुए सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए सुलभ तटस्थ अवसंरचना स्थापित करने के लिए टेंडर निकाला था. अंडरग्राउंड स्टेशनों के अंदर मोबाइल कवरेज सुनिश्चित करने के लिए, एमएमआरसीएल ने मार्च 2024 में टेंडर के माध्यम से एसीईएस को एक तटस्थ बुनियादी ढांचा प्रदाता के रूप में नियुक्त किया था. एसीईएस ने सभी 16 परिचालन मेट्रो लाइन 3 स्टेशनों पर आवश्यक उपकरण लगाए. हालांकि यात्रियों को दिक्कत ना हो इसलिए हम और कोशिश कर रहे है.
पिछले सप्ताह ही बीकेसी से वर्ली तक नए अंडरग्राउंड मेट्रो की शुरुआत हुई, लेकिन मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत पर ध्यान नहीं दिया गया है यह साफ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: PAK की पोल खोलने वाले डेलीगेशन में शामिल न होने से नाराज हैं संजय राउत, बोले- ‘हमसे किसी ने पूछा नहीं’