News

CJI br gavai mother kamaltai gavai reaction on become chief justice of india goes emotional on achievement of son


Chief Justice of India BR Gavai: भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण रामकृष्ण गवई (CJI BR Gavai) की मां कमलताई गवई अपने बेटे की उपलब्धि पर भावुक हो गईं. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि वह लोगों को न्याय देने का काम करेंगे. हर मां-बाप की यही इच्छा होती है कि उनका बेटा बड़ा आदमी बने, सम्मान पाए और देश के लिए कुछ अच्छा करे. मेरी भी यही उम्मीद है.

जस्टिस बीआर गवई ने बुधवार (14 मई, 2025) को देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. वह देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश बने हैं. इनसे पहले जस्टिस केजी बालाकृष्णन साल 2007 में इस पद पर आसीन हुए थे, जो पहले दलित सीजेआई थे. इसके अलावा, जस्टिस गवई ने हाल ही में कहा कि वह देश के पहले बौद्ध मुख्य न्यायाधीश भी हैं.

महाराष्ट्र के अमरावती में जन्मे हैं भारत के मुख्य न्यायाधीश

भूषण रामकृष्ण गवई का जन्म 24 नवंबर, 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ. उन्होंने 1985 में वकालत की शुरुआत की और जल्द ही अपनी प्रतिभा और प्रतिबद्धता से न्यायिक सेवा में उत्कृष्ट पहचान बनाई. जानकारी के अनुसार, 1993 से लेकर 2000 तक वे सरकारी वकील और लोक अभियोजक के तौर पर सेवाएं देते रहे. 2003 में बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश और 2005 में स्थायी न्यायाधीश बने.

सुप्रीम कोर्ट में 700 पीठों का हिस्सा रह चुके हैं जस्टिस गवई

साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने के बाद वह लगभग 700 पीठों का हिस्सा रहे, जिनमें उन्होंने संविधान, आपराधिक, पर्यावरण, शिक्षा जैसे क्षेत्रों से जुड़े मामलों में कई ऐतिहासिक फैसले दिए.

कई देशों में कर चुके हैं भारत का प्रतिनिधित्व

जस्टिस गवई ने मंगोलिया, अमेरिका, ब्रिटेन और केन्या जैसे देशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह कोलंबिया और हार्वर्ड जैसे विश्वविद्यालयों में व्याख्यान दे चुके हैं. सीजेआई बीआर गवई का कार्यकाल 23 नवंबर, 2025 तक यानी सात महीने का रहने वाला है.

कमलताई गवई की भावुक प्रतिक्रिया और बेटे की उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि परिश्रम, प्रतिभा और धैर्य के साथ कोई भी व्यक्ति समाज और देश में सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *