स्कूटी सवार महिला पर पीछे से दौड़ा ट्रक, रौंद डाली स्कूटी, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Truck Hits Scooty In Kerala CCTV Footage: हाल ही में सोशल मीडिया पर सड़क हादसे से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक भयावह सड़क दुर्घटना की शिकार होने से बाल-बाल बची. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, सिर्फ कुछ सेकेंड की देरी से महिला की जान जा सकती थी. हालांकि, महिला ने चालाकी दिखाते हुए किसी तरह से अपनी जान बचा ली. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह सड़क हादसे का वीडियो केरल के कोझिकोड से सामने आया है.
कुछ सेकेंड दूर थी मौत…(CCTV footage accident)
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक ईंटों से लदा ट्रक ढलान पर अचानक से नियंत्रण खो बैठता है और पीछे की ओर लुढ़क जाता है, कोई कुछ समझ पाता तब तक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हालांकि, महिला ने किसी तरह से अपनी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि, यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे पेरिंगलम टाउन और कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के बीच स्थित सीडब्ल्यूआरडीएम के पास हुई है.
यहां देखें वीडियो
ट्रक ने खोया अपना नियंत्रण, बाल-बाल बची महिला. वीडियो केरल के कोझिकोड से आया है.#Kerala । #RoadAccident pic.twitter.com/G6MPbrzQWz
— NDTV India (@ndtvindia) May 16, 2025
ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बची महिला (Kerala truck accident)
महिला (जिसकी पहचान ओझयाडी निवासी अश्वथी के रूप में हुई है) अपनी लाल स्कूटी पर ट्रक के पीछे चल रही थीं. ट्रक (जो ईंटें ले जा रहा था) ढलान पर रुकने के बाद अचानक पीछे की ओर लुढ़कने लगा. अश्वथी ने ट्रक को पीछे आते देख स्कूटी को पीछे करने की कोशिश की, लेकिन समय पर नहीं कर सकीं. ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर ही गिर गईं.
स्कूटी हुई चकनाचूर (viral accident video)
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि ट्रक ने स्कूटी को कुचल दिया, लेकिन अश्वथी ‘चमत्कारी’ रूप से ट्रक के रास्ते से कुछ इंच की दूरी पर गिर गईं और गंभीर चोटों से बच गईं. ट्रक अंततः एक पेड़ से टकराकर रुका. स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अश्वथी को पास के अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मामूली चोटों के लिए इलाज मिला. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि वह खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक के ब्रेक सिस्टम में संभावित यांत्रिक विफलता की जांच की जा रही है.. प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक पीछे लुढ़का.
ये भी पढ़ें:-खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी