Youtuber jyoti malhotra Spy case pakistan agency isi pakistan embassy new cake connection found
Jyoti Malhotra Spy Case: हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में हैं. सुरक्षा एजेंसियां ज्योति से पाकिस्तान और आईएसआई के जुड़े लोगों के साथ उसकी मुलाकात समेत सभी जरूरी जानकारियों को खंगालने में जुटी हुई है. इस बीच ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी में एक भयानक ट्विस्ट सामने आया है और ये खुलासा कहीं और से नहीं बल्कि खुद ज्योति मल्होत्रा के शूट किए हुए वीडियो से सामने आ गई है.
दरअसल, जिस दिन (22 अप्रैल, 2025) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्ममता से गोली मारकर हत्या हुई है, उसके अगले दिन ही यानी 23 अप्रैल, 2025 को एक शख्स दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में केक लेकर जाता हुआ नजर आया था. जब उससे पूछा गया कि वह किसके लिए केक लेकर जा रहा था तब उस शख्स ने एक शब्द नहीं कहा.
हालांकि, उसके बाद जब उस शख्स की कुंडली निकाली जा रही थी, तब उसका कनेक्शन ज्योति मल्होत्रा के साथ सामने आया. जी हां.. ज्योति मल्होत्रा जब पाकिस्तान की यात्रा पर गई थी तब उन्होंने कई वीडियो बनाए और उन्हें शेयर भी किया था. लेकिन ज्योति मल्होत्रा के एक वीडियो में एक ऐसा शख्स नजर आया जिसकी शक्ल पाकिस्तानी दूतावास में केक लेकर जा रहे शख्स से पूरी तरह से मेल खाती है. ऐसे में ज्योति मल्होत्रा से इस शख्स के बारे में पूछताछ हो सकती है.
प्रोपेगैंडा के तहत ज्योति मल्होत्रा को भेजा गया पाकिस्तान
आतंकवाद के पनाहगार के तौर पर जाने जाने वाले पाकिस्तान की छवि आज पूरी दुनिया के सामने ऐसी हो गई है कि दुनिया का कोई भी देश पाकिस्तान के साथ खड़ा होने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, सिर्फ तुर्किए ने खुले तौर पर पाकिस्तान के समर्थन करने के लिए घोषणा की. ऐसे में पूरी दुनिया की नजर में अपनी छवि को सुधारने के प्रोपेगैंडा के तहत पाकिस्तान ने अपनी दिलदारी और अच्छाई दिखाने के लिए भारत की एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर को हायर किया.
इसके बाद ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान के खर्च पर 3 बार पाकिस्तान की यात्रा की और पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा के तहत अपने वीडियो में पाकिस्तान की अच्छाई को दिखाया. इतना ही नहीं, पहलगाम हमले के बाद भी ज्योति मल्होत्रा ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने के बजाए भारत पर ही उंगली उठा दी.