Fashion

Rain Alerts in Uttar Pradesh Many Districts in Next 5 Days Saharanpur Lucknow Gorakhpur


UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. कहीं गर्मी और तेज धूप पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल है तो वहीं कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की वजह से भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. लेकिन अब प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में आज झोंकेदार हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. जिससे तापमान में मामूली गिरावट आएगी. 25 मई तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. वहीं पिछले 24 घंटों में बांदा सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में आज बारिश का अनुमान जताया गया हैं. इस दौरान गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं वर्षा होगी. इसके साथ ही कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. इस पूरे हफ्ते प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा. 24 मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पूरे प्रदेश में बारिश होगी. कई जगहों पर झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 

आज इन जिलों में होगी बारिश
यूपी में आज सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी और तेज झोंकेदार हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में ज़्यादातर स्थानों पर बारिश का अनुमान हैं. यहां बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई हैं 

बारिश की वजह से आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी. पिछले 24 घंटों की बात करें तो बांदा में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा झांसी, उरई, हमीरपुर, कानपुर सबसे अधिक गर्म जिलों में शामिल रहे. यहां तापमान भी 43 से 44 डिग्री के बीच रहा. इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, हरदोई व आसपास के इलाकों में भी जमकर गर्मी पड़ रही है.  

मोहम्मद शमी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से की मुलाकात, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *