Jyoti Malhotra Note For Father says Love You in Pakistan Spy Case
Jyoti Malhotra Note: पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस 18-19 मई की रात को हरियाणा के हिसार स्थित उसके घर लेकर गई. इस दौरान ज्योति घर पर एक नोट लिख कर गई थी. ये नोट ज्योति ने घर की मेड को लिखा था.
नोट में लिखा है, ”सविता को कहना फ्रूट ला दें. घर का ख्याल रखें. मैं जल्दी आ जाऊंगी. एक महीने की पैनटॉप-डी, गुप्ता डॉक्टर की दवाई एक महीने की ला दे.” इसके साथ ही उसने पिता के लिए लव यू लिखा.
जब पुलिस ज्योति मल्होत्रा को उसके घर लेकर गई तो परिवार वालों से बात नहीं कराई गई. उसके पिता हरीश मल्होत्रा ने सोमवार (19 मई) को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि पुलिस ज्योति मल्होत्रा को रात से समय लेकर आई थी. कुछ देर रही और लेकर चली गई. इस दौरान मुझसे कोई बात नहीं हुई. पुलिस यहां से लैपटॉप और फोन लेकर गई.
ज्योति मल्होत्रा को लेकर क्या है पुलिस का दावा?
33 साल की ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है. उसे 16 मई को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, ज्योति साल 2023 में पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई थी. इसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की. इसके साथ ही उसने कई बार पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश से मुलाकात की.
पुलिस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान में तनाव के दौरान ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों और उस व्यक्ति के संपर्क में थी जिसे अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया था. दानिश को भारत सरकार ने वापस भेज दिया है.
ज्योति मल्होत्रा के पिता का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी के कारनामों की जानकारी नहीं थी. वो घर में सिर्फ दिल्ली जाने की बात कहती थी. हरीश मल्होत्रा ने कहा कि उन्हें ज्योति के पाकिस्तान जाने की भी जानकारी नहीं थी.