Fashion

after YouTuber Jyoti Malhotra arrest in Pakistani connection Security beefed up in Bhagalpur investigation Start SSP Hridaykant


Bhagalpur News: देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध संपर्कों के चलते की गई है. जानकारी के अनुसार, ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स और गतिविधियों की जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए, जिनसे उनके पाकिस्तानी कनेक्शन की आशंका गहराई.

पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बताया

इसे लेकर भागलपुर व भागलपुर के आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने खुद इसकी कमान थामी है और उन्होंने कहा है किसी भी तरह की आशंका हो तुरंत उस पर कार्रवाई करें. वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने कहा कि भागलपुर में ज्योति मल्होत्रा जिससे भी मिली हैं, उनकी भी कुंडली खंगाली जा रही है. 

जांच में पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा अब तक चार बार बिहार के भागलपुर जिले की यात्रा कर चुकी हैं. भागलपुर की इन यात्राओं ने जांच एजेंसियों का ध्यान खींचा है. खास बात यह है कि सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम का एक वीडियो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला है. यह वीडियो अब जांच का अहम हिस्सा बन चुका है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था में सबसे ज्यादा श्रावणी मेला को ध्यान में रखा गया है, क्योंकि भागलपुर जिला का यह सबसे बड़ा मेला है. 

भागलपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी है. हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने बताया कि एजेंसियां इस बात की गहराई से जांच कर रही हैं कि ज्योति भागलपुर में किन लोगों से मिली थीं, कहां ठहरी थीं और उनकी गतिविधियां क्या थीं.

फिलहाल ज्योति मल्होत्रा से लगातार पूछताछ की जा रही है और उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स – जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप को स्कैन किया जा रहा है. उनके संपर्कों की सूची भी खंगाली जा रही है, ताकि किसी अन्य संदिग्ध व्यक्ति या नेटवर्क का पता चल सके.

सूत्रों के मुताबिक, ज्योति की कुछ यात्राओं का समय और उनके जरिए बनाए गए वीडियो की टाइमिंग संदेहास्पद मानी जा रही है. इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं धार्मिक स्थलों की आड़ में कोई नेटवर्क तो सक्रिय नहीं था. सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि ज्योति को पाकिस्तान से किसी प्रकार की फंडिंग तो नहीं हो रही थी.

वहीं इस दिशा में आर्थिक लेन-देन से जुड़ी जानकारी भी जुटाई जा रही है. ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ देशद्रोह, आपराधिक षड्यंत्र और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है, अगर आरोप पुख्ता साबित होते हैं. जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियों की नजरें हर एक गतिविधि पर बनी हुई हैं.

बीजेपी विधायक ललन पासवान ने क्या कहा?

वहीं जासूस ज्योति का भागलपुर में कनेक्शन सामने आने के बाद पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने पुलिस प्रशासन से इस पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में अभी तक सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम और स्टेशन पर का वीडियो ज्योति के जरिए अपलोड किया गया था. भागलपुर में कहलगांव एनटीपीसी, बटेश्वर स्थान, विक्रमशिला सेतु सहित महर्षी मेंही आश्रम भी है, जिसकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.

वहीं उन्होंने मांग की है कि ज्योति का साथ यहां किसने दिया था और उसके संपर्क में कौन लोग थे और उनकी मंशा क्या थी? इसकी भी जांच कर ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. यहां किसी भी गद्दार को बख्शा नहीं जाएगा लोग ही पीट-पीटकर मार देंगे.

ये भी पढ़ें: ‘इन्हें काबिल लोगों को बढ़ावा नहीं देना’, प्रतिनिधिमंडल पर उठे विवाद पर चिराग पासवान ने कांग्रेस को घेरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *