Rajasthan SI recruitment exam 2021 sub-committee Meeting report sent to bhajan lal sharma ANN
Rajasthan SI Recruitment Exam 2021: राजस्थान की साल 2021 को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने की मांग पर गठित मंत्रिमंडल की उप समिति की बैठक आज राजधानी जयपुर में आयोजित हुई.यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी सिफारिश के साथ सरकार को भेजी जाएगी. हालांकि बैठक में क्या फैसला हुआ.
इस बारे में मीडिया को नहीं बताया गया है. बैठक में यह तो तय हो गया है कि सरकार भर्ती को रद्द करेगी या फिर इसे जारी रखेगी, लेकिन सार्वजनिक तौर पर अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में अभ्यर्थियों का इंतजार और बढ़ गया है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मौके पर कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द किए जाने की मांग को लेकर उनकी पार्टी राजस्थान हाईकोर्ट में 26 मई को होने वाली सुनवाई से एक दिन पहले 25 मई को जयपुर शहर में बड़ी रैली करेगी.
जल्द ही इस बारे में ऐलान कर सकती है सरकार
उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही इस बारे में ऐलान कर सकती है. राजस्थान सरकार को इस बारे में 26 मई को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में अपना जवाब दाखिल करना है.सरकार उससे पहले ही कोई ऐलान कर सकती है या फिर सीधे तौर पर हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर सकती है. माना यह जा रहा है कि सरकार ने अगर भर्तियों को रद्द करने का फैसला किया है तो बड़े प्लेटफार्म से इसकी घोषणा की जाएगी और अगर भर्ती जारी रखनी है तो सीधे तौर पर हाईकोर्ट को जानकारी दी जाएगी.
हालांकि मंत्रिमंडल की उप समिति पहले ही एक बार भर्तियों को रद्द करने की सिफारिश कर चुकी है. बैठक खत्म होने के बाद उप समिति के अध्यक्ष और संसदीय कार्य व कानून विभाग के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया को जानकारी दी.उन्होंने कहा कि आज की बैठक में एसआईटी और गृह विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा भी उप समिति के सामने पेश किया गया. भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को सब कमेटी की बैठक के फैसले का बेसब्री से इंतजार है.
भर्ती में शामिल होने के लिए करीब आठ लाख लोगों ने किया था आवेदन
गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 859 पदों पर भर्ती के लिए 2021 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. भर्ती में शामिल होने के लिए करीब आठ लाख लोगों ने किया था आवेदन. पेपर लीक और फर्जी वाडे के मामले में एस आई टी अब तक करीब 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स के साथ ही सौ से ज्यादा गिरफ्तारी कर चुकी है. मामले की जांच कर रही एसआईटी के साथ ही, पुलिस हेडक्वार्टर, गृह विभाग, कैबिनेट की सब कमेटी ने भी भर्ती रद्द करने की सिफारिश की है.एडवोकेट जनरल भी सिफारिशों को रद्द करने को मंजूरी दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले पर हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई कहेगा…’