Operation Sindoor india delegation all party MPs global tour 25 countries ravi shankar prasad kanimozhi Pakistan
Operation Sindoor: भारत ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को बेनकाब करने का पूरा प्लान बना लिया है. केंद्र सरकार विश्वभर में 59 सदस्यों वाले डेलिगेशन को भेजेगी. सर्वदलीय सांसदों के 7 डेलिगेशन बनाए गए हैं. इसमें 10 मुस्लिम नेताओं को भी शामिल किया गया है. डेलिगेशन में 51 नेता और 8 राजदूतों को शामिल किया गया है. एनडीए के 31, कांग्रेस के 3 और अन्य दलों के 20 नेताओं को जगह मिली है. भारत का डेलिगेशन 23 या 24 मई को रवाना हो सकता है.
डेलिगेशन को 7 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप का एक लीडर चुना गया है. अहम बात यह है कि हर ग्रुप में कम से कम एक मुस्लिम नेता को जगह दी गई है. ग्रुप 1 की कमान भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को मिली है. ग्रुप 2 की कमान भाजपा के रविशंकर प्रसाद, ग्रुप 3 की जेडीयू के संजय कुमार झा और ग्रुप 4 की जिम्मेदारी शिवसेना के श्रीकांत शिंदे को सौंपी गई है. ग्रुप 5 के लीडर शशि थरूर हैं. वहीं ग्रुप 6 की जिम्मेदारी डीएमके सांसद कनिमोझी और ग्रुप 7 की एनसीपी-सीएसपी सांसद सुप्रिया सुले को मिली है.
डेलिगेशन में इन मुस्लिम नेताओं को मिली जगह
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी और डीपीएपी के गुलाम नबी आजाद को बतौर मु्स्लिम नेता ग्रुप 1 में शामिल किया गया है. ग्रुप 1 का डेलिगेशन सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेगा. ग्रुप 2 में गुलाम अली खटाना और एमजे अकबर को शामिल किया गया है. ग्रुप 3 में सलमान खुर्शीद, ग्रुप 4 में ईटी मोहम्मद बशीर, ग्रुप 5 में डॉ. सरफराज अहमद, ग्रुप 6 में मियां अल्ताफ अहमद और जावेद अशरफ, ग्रुप 7 में सैयद अकरबरुद्दीन को बतौर मुस्लिम नेता शामिल किया गया है.
किन-किन देशों में जाएगा भारत का डेलिगेशन
ग्रुप 1 सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेगा. ग्रुप 2 यूके, फ्रांस, जर्मनी, ईयू, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा. ग्रुप 3 इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा. ग्रुप 4 संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो सिएरा लियोन जाएगा. वहीं ग्रुप 5 यूएसए, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा. ग्रुप 6 स्पेन, ग्रीस स्लोवेनिया, लातविया और रूस का दौरा करेगा. इसी तरह ग्रुप 7 मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका जाएगा.