News

Rahul Gandhi emotional post for Rajiv Gandhi on death anniversary


Rajiv Gandhi Death Anniversary: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता और देश के पू्र्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया है. राहुल ने राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि के मौके पर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया में राजीव गांधी की समाधि की तस्वीर को भी शेयर किया है. 

राहुल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने एक फोटो राजीव गांधी के साथ की और दूसरी उनके समाधि स्थल की शेयर की है. राहुल ने कैप्शन में लिखा, ”पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं. आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है – और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने राजीव गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. वे राहुल गांधी के साथ राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचे. उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटऑर्म एक्स के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की.

महज 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए थे राजीव गांधी

राजीव गांधी महज 40 साल की उम्र में देश के प्रधानमंत्री बन गए थे. वे 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. राजीव पहले पायलट के तौर पर काम कर रहे थे, लेकिन 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वे पीएम बन गए. उन्हें कम्प्यूटर क्रांति का जनक कहा जाता है.

अपडेट जारी है…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *