CM Mohan Yadav special meeting Ministers in Indore announced state wide program Ahilyabai Holkar ann
Indore Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार (19 मई) को इंदौर स्थित ऐतिहासिक राजवाड़ा दरबार हॉल में विशेष मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष को समर्पित रही. बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकमाता का जीवन राष्ट्र, समाज और संस्कृति के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है. उनका सुशासन, न्यायप्रियता, समाज सुधार और जल संरक्षण के कार्य आज भी अनुकरणीय हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘भारत की अमोल निधि’ कही जाने वाली अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में यह बैठक आयोजित कर हम न केवल उनके कार्यों को सम्मान दे रहे हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों को उनकी प्रेरणा से जोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र ‘विरासत से विकास की ओर’ से प्रेरित होकर राज्य सरकार विरासत के संरक्षण के साथ विकास को भी गति दे रही है.
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के 300वें जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर उनके आदर्शों एवं मूल्यों को समर्पित, आज इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित कैबिनेट बैठक में सहभागिता की।
बैठक में कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय मध्यप्रदेश के विकास, विरासत के संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, गरीब कल्याण… pic.twitter.com/zE1SawXm5o
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 20, 2025
राज्यव्यापी आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की घोषणा:
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 20 से 31 मई 2025 तक राज्यभर में देवी अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में अनेक सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य उनके व्यक्तित्व और योगदान को जनमानस तक पहुंचाना है.
मुख्य कार्यक्रमों में शामिल हैं:
22 मई: उज्जैन की कालिदास संस्कृत अकादमी में “अहिल्याकथान संनादति” महानाट्य का मंचन
23 मई: ग्राम महिदपुर (उज्जैन) में महिला कवि सम्मेलन
24-28 मई: ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल और बैतूल में महानाट्य के मंचन
29 मई: लता मंगेशकर ऑडिटोरियम, इंदौर में “शिवयोगिनी अहिल्या” का भव्य मंचन
31 मई: राजवाड़ा, इंदौर में अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण और समापन समारोह
महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन 31 मई को भोपाल में:
मुख्यमंत्री ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसमें 2 लाख से अधिक महिलाएं भाग लेंगी. प्रधानमंत्री इस अवसर पर इंदौर मेट्रो का लोकार्पण, सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे.
कृषि और उद्योग के क्षेत्र में पहल:
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में 26 से 28 मई तक नरसिंहपुर में कृषि-उद्योग समागम आयोजित किया जाएगा, जिसमें नवीनतम तकनीक, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष 9 लाख किसानों से 78 लाख मीट्रिक टन गेहूं की रिकॉर्ड खरीदी की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 62% अधिक है. इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जिनमें 1.25 लाख महिला किसान भी शामिल हैं.
राहवीर योजना का प्रदेश में क्रियान्वयन:
मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले नागरिकों को 25,000 रुपये का पुरस्कार देने की योजना “राहवीर” को राज्य में लागू कर दिया गया है. यह योजना केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा संचालित है. इसके तहत यदि कोई व्यक्ति घायल को ‘गोल्डन ऑवर’ में अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे पुरस्कृत किया जाएगा.
लोकमाता स्मारक निर्माण की योजना:
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने मंत्रियों को देवी अहिल्या बाई होल्कर स्मारक की योजना का प्रेजेंटेशन दिया. यह स्मारक लालबाग पैलेस की 3 एकड़ भूमि पर लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. इसमें लोकमाता के जीवन, आदर्शों और उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा.
परंपरा और संस्कृति के सम्मान का परिचय:
बैठक में सभी मंत्री परंपरागत धोती वस्त्र पहनकर शामिल हुए. नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंत्रियों का अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया.
यह विशेष मंत्री-परिषद बैठक केवल प्रशासनिक निर्णयों तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और जनसरोकारों से जोड़ने की एक ऐतिहासिक पहल के रूप में भी याद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘भगवान माफ नहीं करता’, एमपी HC के जस्टिस रमण 9 दिन पहले हुए रिटायर, हैरान कर देगा उनका ये भाषण