Anil Vij news 12 new labor courts IN Panchkula Kurukshetra Karnal Haryana government approved
हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि औद्योगिक विवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 12 जिलों में 12 नये श्रम अदालतों की स्थापना को मंजूरी दी है. परिवहन एवं श्रम मंत्री विज ने बताया कि इसी के साथ हरियाणा में श्रम अदालतों की कुल संख्या बढ़कर 26 हो जाएगी.
बुधवार को यहां एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने 12 अतिरिक्त जिलों में श्रम अदालतों की स्थापना की सिफारिश करते हुए मुख्यमंत्री को एक प्रस्ताव भेजा था. ये जिले पंचकुला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जिंद, सिरसा, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद और मेवात (नूंह) हैं. विज ने बताया कि इन 12 श्रम अदालतों की स्थापना के लिए बुनियादी ढांचे, फर्नीचर, वाहनों आदि पर लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इसे भी पढे़ं: क्या ज्योति मल्होत्रा ने बदला अपना धर्म? डायरी से लेकर शादी तक पुलिस ने साफ की तस्वीर