Fashion

नोएडा में अवैध इमारतों पर बड़ी कार्रवाई, 125 बिल्डरों पर FIR हुई दर्ज



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> नोएडा में अवैध निर्माणों पर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. अवैध रूप से बनाई जा रही इमारतों और बिना अनुमति बेचे जा रहे फ्लैट-दुकानों को लेकर प्राधिकरण अब एक्टिव मोड में है. अब तक 150 अवैध इमारतों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 125 मामलों में FIR दर्ज की गई है. नोएडा प्राधिकरण CEO अब कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि ये इमारतें न सिर्फ बिना अनुमति बनाई गई हैं, बल्कि कई तो प्राधिकरण की अधिकृत जमीन पर भी अवैध रूप से खड़ी की गई हैं. सेक्टर-49, बरौला, हाजीपुर, सेक्टर-121 और FNG रोड जैसे इलाकों में यह अवैध निर्माण तेजी से हुआ है. इन सबके पीछे एक रियल एस्टेट माफिया का नेटवर्क बताया जा रहा है, जो खुद को कॉलोनाइज़र बताकर आम लोगों को फ्लैट और दुकानें बेच रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस पूरे प्रकरण में बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर इन अवैध निर्माणों पर पहले क्यों नहीं कार्रवाई हुई? क्या यह सब कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव था? क्या संबंधित विभाग के अधिकारी इन गतिविधियों से अनजान थे, या उन्होंने जानबूझकर आंखें मूंद ली थीं? सूत्रों का दावा है कि कई मामलों में अधिकारियों की शह से ही ये निर्माण कार्य संभव हो पाए.</p>
<p style="text-align: justify;">अब यह देखना अहम होगा कि कार्रवाई सिर्फ माफिया और बिल्डरों तक सीमित रहती है या उन अधिकारियों तक भी पहुंचेगी जिनके कार्यकाल में ये निर्माण फलते-फूलते रहे. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया की हम लगातार अभियान चला रहे हैं. अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. अब तक 125 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है और उन्हें नियमानुसार नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं. जिन इमारतों को चिन्हित किया गया है, उन पर यह बिल्डिंग अवैध है का बोर्ड लगाया जा रहा है. आगे नियमानुसार डिमोलिशन की कार्रवाई भी की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *