पीएम मोदी के ’22 मिनट’ वाले बयान पर अजमेर दरगाह के दीवान नसीरुद्दीन चिश्ती बोले- ‘जब हमला हुआ था, तो…’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 तारीख (अप्रैल) के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. इस पर राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान और ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ‘जब यह घटना हुई थी, तो प्रधानमंत्री ने तुरंत कहा था कि ऐसा जवाब दिया जाएगा, जिसे दुनिया याद रखेगी और बिल्कुल 22 अप्रैल का जवाब 22 मिनट के अंदर दिया गया.’