News

Justice Abhay S Oka reached Supreme Court after mother funeral last working day retirement


Justice Abhay S Oka: सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अभय एस ओका शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं. यह उनका आखिरी वर्किंग डे होगा, लेकिन इससे ठीक पहले जस्टिस ओका की मां का निधन हो गया. जस्टिस ओका ने हाल ही में एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन की ओर से आयोजित विदाई समारोह में मां का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि रिटायरमेंट के बाद मां के साथ वक्त बिताऊंगा, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. जस्टिस ओका ने एक बड़ी मिसाल भी पेश की. वे मां के निधन के कुछ ही घंटे बाद काम पर लौट आए.

दरअसल जस्टिस ओका की मां वसंती ओका को मुंबई एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली. जस्टिस ओका ने इसकी जानकारी चीफ जस्टिस बीआर गवई को दी और इसके बाद दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गए. वे मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इसके बाद कुछ ही घंटों में दिल्ली लौट आए. जस्टिस ओका को गुरुवार को कुछ अहम फैसले सुनाने थे, जिन्हें उन्होंने शुक्रवार के लिए टाल दिया. अब वे अपने काम के आखिरी दिन भी फैसले सुनाएंगे.

आखिरी दिन 11 फैसले सुनाएंगे जस्टिस ओका

जस्टिस ओका शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं और यह उनका आखिरी वर्किंग डे भी है. वे आखिरी दिन भी काम करेंगे और 11 बड़े फैसले सुनाएंगे. ‘बार एंड बेंच’ की खबर के मुताबिक जस्टिस ओका ने कहा, ”मैं कभी भी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचता था, इसलिए जनवरी से जितना संभव हुआ उतने फैसलों की सुनवाई की.” जस्टिस ओका ने कहा कि उन्हें रिटायरमेंट शब्द पसंद नहीं है. 

रिटायरमेंट के बाद मां के साथ वक्त बिताना चाहते थे जस्टिस ओका

जस्टिस ओका ने मां के निधन से ठीक पहले विदाई समारोह में कहा था, ”मैं कई सालों तक मां को वक्त नहीं दे पाया, अब रिटायरमेंट के बाद उनके साथ रहूंगा.” लेकिन उनके रिटायरमेंट से ठीक पहले परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *