Fashion

Delhi Police arrested two notorious criminals of Chenu Gang dodging police long time ann


Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आतंक फैला रहे हैं कुख्यात चीनू बैंक के दो वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है . दिल्ली पुलिस ने जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान समीर उर्फ खोपड़ और राजा उर्फ रजा के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों जाफराबाद के रहने वाले हैं वहीं गिरफ्तारी के समय दिल्ली पुलिस को उनके पास से एक दर्जन से ज्यादा आईफोन मोबाइल और चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है. 

दिल्ली पुलिस को एक गुप्त टिप मिली थी कि सीलमपुर इलाके में छेनू गैंग के दो बदमाशों मौजूद हैं ,दिल्ली पुलिस को मिली इस अहम जानकारी के बाद तुरंत एक स्पेशल टीम बनाई गई उसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 21 मई को सीलमपुर के एमसीडी ऑफिस के पास अपना जाल बिछाया लेकिन उसे समय वहां बदमाश नहीं आए.

इसके बाद उनकी लोकेशन इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के द्वारा ट्रैक की गई और देर रात आसाराम मार्ग पर पुलिस ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया . पहले तो उन्होंने पहचान छुपाने और गुमराह करने की बहुत कोशिश की. लेकिन जब उन्हें उनके आपराधिक रिकॉर्ड से सामना कराया गया तो दोनों कुख्यात अपराधियों ने सब कुछ कबूल कर लिया. 

जेल में गैंगवार की साजिश
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि समीर ने जनवरी 2025 में मंडोली जेल में एक रिवाइवल गैंग के सदस्य सुहेल उर्फ चप्पल पर जानलेवा हमला किया था. सुहेल ने 2024 में छेनू गैंग के सदस्य छोटा रिजवान की हत्या की थी . जिसका बदला समीर और उसके साथी भरत शर्मा ने जेल के अंदर ही लेने की कोशिश की. 

अपराध का लंबा इतिहास 
समीर उर्फ खोपड़ के खिलाफ दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग स्थान में आर्म्स एक्ट ,डकैती और हत्या के प्रयास समेत कुल 14 मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी हो चुके हैं, वहीं दूसरे कुख्यात अपराधी राजा पांच मामलों में वांटेड है .और वह भी छेनू गैंग का खास सदस्य है.  फिलहाल अब दोनों आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पति ने पत्नी के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, लाश को जंगल में लगाया ठिकाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *