News

Operation Sindoor shashi tharoor led delegation leaves for america sanjay kumar jha kanimozhi karunanidhi pakistan terrorism


कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में डॉ सरफराज अहमद, शांभवी, जीएम हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, तेजस्वी सूर्या और मिलिंद देवड़ा को शामिल किया गया है. यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के अलावा पनामा, ब्राजील और कोलंबिया भी जाएगा. भारत ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय सांसदों के 7 डेलिगेशन बनाए गए हैं.  इसमें 59 सदस्यों को शामिल किया गया है.

किन-किन देशों में भेजा गया भारत का डेलिगेशन

ग्रुप 1: सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया

ग्रुप 2: यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क

ग्रुप 3: इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर

ग्रुप 4: संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन

ग्रुप 5: अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया

ग्रुप 6: स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस

ग्रुप 7: मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका

ये भी पढ़ें-

‘ये हमारे लिए वाटर बम, 10 में से 1 पाकिस्तानी…’, सिंधु जल समझौते पर PAK संसद में रोया इमरान खान का सांसद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *