Abu Azmi Claims BJP Leaders Target only Muslim Community on Loudspeaker Issue Meets CM Devendra Fadnavis
Abu Azmi on Loudspeakers in Mosques: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और लाउडस्पीकर को लेकर हो रही सियासत पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है और सिर्फ एक धर्म को निशाना बनाया जा रहा है.”
बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर निशाना साधते हुए अबू आजमी ने कहा, “किरीट सौमैया जैसे नेता इस मुद्दे पर सेलेक्टिव बोल रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश साफ है – डेसिबल लिमिट सभी धर्मों के लिए है, न कि किसी एक मजहब के लिए.”
सीएम फडणवीस से की बैठक की मांग
इतना ही नहीं, अबू आजमी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आग्रह किया कि वे एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाएं. सपा विधायक ने कहा, “मैं खुद मौलानाओं और मस्जिद से जुड़े ज़िम्मेदार लोगों को बुलाकर नियमों के अनुसार कार्रवाई के लिए तैयार हूं.”
विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर भड़के अबू आजमी
इसके अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. एस जयशंकर के ‘भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा’ वाले बयान पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा, “अगर आप झुके नहीं, तो फिर अमेरिका के कहने पर सीजफायर क्यों करवाया दिया? यह झुकना नहीं तो क्या है? उस समय जवाब देना चाहिए था– पूरा देश सरकार के साथ खड़ा था.”
‘चीन की घुसपैठ पर बीजेपी चुप क्यों?’
अबु आजमी ने तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी कांग्रेस पर उंगली उठाती है, लेकिन खुद यह नहीं बताती कि चीन ने कितनी भारतीय ज़मीन कब्जा ली है. उन्हें यह बताना चाहिए कि इस पर सरकार क्या कदम उठा रही है.”
ममता बनर्जी पर भी बोले अबू आजमी
नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के न जाने पर अबु आजमी ने कहा, “ममता बनर्जी ने जो फैसला लिया है वो उनका निर्णय है, लेकिन यह भी सच है कि बीजेपी उन्हें दबाने और परेशान करने की हर संभव कोशिश कर रही है.”