Keshav Prasad Maurya Targets Samajwadi Party Akhilesh Yadav Congress Rahul Gandhi UP election 2027
Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav: यूपी में विधानसभा चुनाव 2027 में हैं लेकिन राजनेताओं की बयानबाजी अभी से ही तेज हो गयी है. पिछले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और सपा सोशल मीडिया पर उपजा विवाद थमा भी नहीं कि आज सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी को फिर से समाप्तवादी पार्टी कहा और कहा की 2027 का चुनाव अखिलेश यादव के लिए मुंगेरी लाल के हसींन सपने की तरह है. केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, जहाँ उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें पाकिस्तान का प्रवक्ता बता दिया.
वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के विदेश नीति पर सवाल उठाने पर कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रवक्ता से भी ज्यादा बोलते हैं.कांग्रेस भारत की सेना को कमजोर साबित करना चाह रही है. साथ ही अखिलेश यादव पर भी टिपण्णी करने से नहीं चुके.
अखिलेश यादव देख रहे सपना
अखिलेश यादव के प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “शीशे के घर में जो रहते है, रहे हैं, उनको सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. चुस्त-दुरुस्त कानून-व्यवस्था है. अखिलेश यादव को 2022 की तरह 2027 को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाई दे रहे हैं. जब आंख खुलेगी तो उन्हें पता चलेगा कि समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो गई है.”
बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी
वहीँ केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और जेडीयू की सरकार बनने जा रही है.भारत की हर तरफ जय जय कार हो रही है.सेना की जय जय कार हो रही है. कांग्रेस भारत की सेना को कमजोर करना चाह रही है. इसके अलावा उन्होंने कोंग्रेस नेता उदित राज के सवाल का जबाब नहीं दिया.
सपा-कांग्रेस की प्रतिक्रिया नहीं
फिलहाल केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर अभी कांग्रेस या सपा की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जबकि समाजवादी पार्टी केशव प्रसाद मौर्य पर काफी मुखर रहती है. कई बार खुद अखिलेश यादव भी उन पर सीधे तंज कसते हैं.