News

Congress Pawan Khera slams nishikant dubey statement on terrorism Saudi Arabia delegation to expose pakistan | आतंकवाद पर निशिकांत दुबे ने ऐसा क्या कहा, जो पवन खेड़ा बोले


Congress On Nishikant Dubey: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के एक बयान पर निशाना साधा. निशिकातं दुबे ने कहा था कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. उन्होंने कहा था पहलगाम की घटना अलग थी, जहां धर्म पूछकर मारा गया. कांग्रेस ने उनके इस बयान पर वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जैसा देश, वैसा भेष.”

जहर उगलने वाले दे रहे ज्ञान- कांग्रेस

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “बात-बात पर जहर उगलने वाले अब ज्ञान दे रहे हैं कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता क्योंकि उन्हें अब सऊदी में घुसना है. दुर्भाग्य है कि ऐसे दोगले चरित्र के लोगों को देश का प्रतिनिधित्व करने इतने महत्वपूर्ण देशों में भेजा जा रहा है.”

दुनिया के सामने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए जय बैजयंत पांडा के नेतृत्व में निशिकांत दुबे, असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम), सतनाम संधू, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला का प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा पर रवाना हुआ. कांग्रेस नेता ने इसी दौरे का जिक्र किया था.

सीजफायर पर कांग्रेस का आरोप का बीजेपी ने दिया जवाब

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार पर सरेंडर करने के आरोप पर निशिकांत दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरेंडर करने काम तो कांग्रेस ने 1991 में किया था. अब समय आ गया है कि इस समझौते जांच की जाए कि किन परिस्थितियों में यह समझौता हुआ. उन्होंने कहा, “विपक्ष को समझ में नहीं आ रहा था कि पाकिस्तानी सीमा में घुसे बिना इतना बड़ा हमला कैसे संभव था. वे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत भी मांगते रहे.”

निशिकांत दुबे का राहुल गांधी पर निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सवालों पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है? कभी बीजेपी को सेना पर सवाल उठाते देखा है? हम भी विपक्ष में रहे हैं. कुछ वर्षों को छोड़ दें तो कांग्रेस ने इस देश पर 60 साल तक राज किया. तब भी हमने कभी सेना पर सवाल नहीं उठाया. इस देश में सेना पर कभी सवाल नहीं उठाया जाता. हमें अपनी सेना पर गर्व है.”

ये भी पढ़ें :  ‘मैं PM इंदिरा गांधी बोल रही हूं, सीक्रेट मिशन के लिए चाहिए 60 लाख’, वो घोटाला जिसने देश को हिला दिया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *