Sports

तेज प्रताप ने हटाई रिलेशनशिप वाली पोस्ट, बोले- फेसबुक हुआ हैक, अनुष्का से किया था प्यार का इजहार


Tej Pratap Yadav  Girlfriend Anushka Yadav: राजद नेता तेज प्रताप यादव की निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा शनिवार को हुआ. तेज प्रताप यादव के ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर एक लड़की के साथ उनकी तस्वीर आई.  पोस्ट में बताया कि वो दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में है. तेज प्रताप के फेसबुक पर लिखे पोस्ट में लिखा, हम दोनों पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. प्यार भी करते हैं. इस पोस्ट के साथ तेज प्रताप यादव ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वो एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि बाद में तेज प्रताप यादव के फेसबुक से यह पोस्ट को हटा दिया गया है. अब तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि उनका फेसबुक अकाउंक हैक किया गया. 

तेज प्रताप यादव बोले- मेरा फेसबुक हैक हुआ

तेज प्रताप यादव ने लिखा – मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तश्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें.

अब जानिए इससे पहले की कहानी

तेज प्रताप यादव ने खुद पोस्ट की तस्वीर

तेज प्रताप यादव संग तस्वीर में दिख रही लड़की का नाम अनुष्का यादव है. इस बात की जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने ही अपने पोस्ट में दी है. तेज प्रताप यादव ने लिखा- मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 साल से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इस पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात रख रहा हूं… तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा कि मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के बीच रख रहा हूँ. आशा करता हूं आपलोग मेरी बातों समझेंगे.

करीब आधे घंटे बाद तेज प्रताप ने डिलीट किया पोस्ट

तेज प्रताप यादव के फेसबुक पर इस पोस्ट के करने के बाद बहुत सारे लोग उन्हें बधाई देने लगे तो कई लोग उन्हें उनकी शादी और उसके बाद चले पारिवारिक विवाद को लेकर सवाल पूछने लगे. करीब आधे घंटे बाद तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. 

फिर कुछ देर बाद सेम फोटो और मैसेज के साथ दोबारा किया पोस्ट

हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने फिर से वहीं पोस्ट फेसबुक पर किया. सेम तस्वीर और सेम मैसेज के साथ. अब देखना है कि लालू का परिवार तेज प्रताप यादव के इस प्यार को किस तरह अपने परिवार में शामिल करता है. क्योंकि तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या से अनबन के बाद मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है.
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *